Advertisement

Badaun Chunav Result: बदायूं सीट पर सपा के आदित्य यादव जीते, BJP के दुर्विजय शाक्य हारे

Badaun Chunav Result: बदायूं में समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया था. वहीं बीजेपी ने दुर्विजय शाक्य को मैदान में उतारा था. बदायूं सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे.

बदायूं में आदित्य यादव जीते बदायूं में आदित्य यादव जीते
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

Badaun Loksabha Seat Result Updates: उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे थे. वहीं बीजेपी ने संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा, जबकि बीएसपी की ओर से मुस्लिम खां मैदान में हैं. बदायूं सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे.

यहां से आदित्य यादव ने जीत दर्ज की. उनको 5,01,855 वोट मिले. वहीं दुर्विजय सिंह शाक्य को 4,66,864 वोट मिले. आदित्य यादव ने 34,991 वोटों से जीत दर्ज की.

Advertisement

बदायूं में इस बार कितनी वोटिंग हुई? 

बदायूं में इस बार पिछले चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई. यहां महज 54.58 फीसदी ही मतदान हुआ था. इस चुनाव में जहां बदायूं सदर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं सहसवान सीट पर सबसे कम मतदान हुआ. अगर 2019 की बात करें तो इस चुनाव में 57.17 फीसदी मतदान हुआ था.

2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी 

बदायूं से 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,11,352 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 4,92,898 वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी करीब 19 हजार वोटों से जीती थी.2019 में सपा-बसपा का गठबंधन था. इसलिए बीएसपी का कोई प्रत्याशी नहीं था. वहीं कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी 51,947 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement