Advertisement

चुनाव को लेकर बसपा की नई लिस्ट जारी, जानें- किसे कहां से मिली टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव और शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सलेमपुर से भीम राजभर, भदोही से इरफान अहमद 'बबलू', हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को टिकट दिया गया है.

बसपा ने अपने कैंडिडेट की सातवीं लिस्ट जारी की है (Photo: PTI/India Today) बसपा ने अपने कैंडिडेट की सातवीं लिस्ट जारी की है (Photo: PTI/India Today)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव और शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सलेमपुर से भीम राजभर, भदोही से इरफान अहमद 'बबलू', हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सर्वेश चंद्र मिश्रा 'धांधू' पर दांव लगाया है.

Advertisement

शाहजहांपुर में लोकसभा और ददरौल विधानसभा का उपचुनाव 13 मई को होगा. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अवधेश वर्मा को मैदान में उतारा है. इससे पहले बसपा की ओर से जारी की गई छठी लिस्ट में 11 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया था, बसपा ने वाराणासी से पीएम मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बदल दिया था. वाराणसी से बसपा ने अतहर जमाल लारी की जगह सैयद नियाज अली को टिकट दिया है.

बसपा ने हरदोई सुरक्षित सीट से भीमराव अंबेडकर को मैदान में उतारा है. जबकि संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से भी बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. यहां से अब चौधरी बशीर को पार्टी ने मैदान में उतारा है. उधर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मछली शहर सुरक्षित सीट से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल पर पार्टी ने दांव लगाया है.

Advertisement

बसपा ने हरदोई सुरक्षित सीट से भीमराव अंबेडकर को मैदान में उतारा है. जबकि संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से भी बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. यहां से अब चौधरी बशीर को पार्टी ने मैदान में उतारा है. उधर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मछली शहर सुरक्षित सीट से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल पर पार्टी ने दांव लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement