9:35 PM (8 महीने पहले)
Bangaon सीट पर मतगणना के 13 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 13 घंटे बीत चुके हैं, Bangaon लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BJP कैंडिडेट Shantanu Thakur सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, AITC उम्मीदवार Biswajit Das दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 72191 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.