Advertisement

Basirhat Election Result: बशीरहाट से नुरुल इस्लाम 3,33,547 वोट से जीते, BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा हारीं

Basirhat Result: बशीरहाट सीट से टीएमसी के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 3 लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. जिसका सबसे बड़ा कारण संदेशखाली था.

बशीरहाट सीट पर टीएमसी उम्मीदवार जीते हैं बशीरहाट सीट पर टीएमसी उम्मीदवार जीते हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

Basirhat Loksabha Seat Result: संदेशखाली जिस लोकसभा सीट में स्थित है उसका नाम बशीरहाट है. यहां से टीएमसी की सांसद चर्चित अभिनेत्री नुसरजहां रही हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला. टीएमसी ने यहां से 2009 में लोकसभा सांसद रहे हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया था. वो इस सीट पर जीत गए हैं. हाजी का सीपीआई (एम) के निरापद सरदार और बीजेपी की रेखा पात्रा से कड़ा मुकाबला था.

Advertisement

Updates:

- बशीरहाट से नुरुल इस्लाम 3,33,547 वोट से जीते.

- बशीरहाट से टीएमसी के नुरुल इस्लाम 3 लाख वोट से आगे चल रहे हैं.

- नुरुल इस्लाम 2 लाख 68000 वोट से आगे, BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा पीछे हैं.

- बशीरहाट से नुरुल इस्लाम 2 लाख 53000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- टीएमसी उम्मीदवार नुरुल इस्लाम बशीरहाट सीट 2 लाख वोट से आगे चल रहे हैं. BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा पीछे हैं.

- बशीरहाट सीट से नुरुल इस्लाम 1 लाख 79,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- बशीरहाट सीट से नुरुल इस्लाम 1 लाख 53,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- टीएमसी के नुरुल इस्लाम 96,000 वोट से आगे हैं. बीजेपी की रेखा पात्रा दूसरे स्थान पर हैं.

- टीएमसी के नुरुल इस्लाम 72,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- टीएमसी के नुरुल इस्लाम 50,000 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

- पश्चिमी बंगाल की बशीरहाट सीट से टीएमसी के नुरुल इस्लाम 42,000 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि संदेशखाली की पीड़िता और बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा दूसरे स्थान पर हैं.

- बशीरहाट सीट से टीएमसी उम्मीदवार नुरुल इस्लाम 35,000 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने BJP की रेखा पात्रा को पीछे छोड़ दिया है.

42 सीटों पर सात चरणों में हुआ मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. सूबे की इन सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement