Advertisement

Rajasthan Loksabha Election 2024: नागौर में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों का हमला… रोकना पड़ा मतदान, दर्जनभर से अधिक घायल

नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुचेरा में दिन में फर्जी वोटिंग को लेकर आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के कुछ चोटें भी आ गई. इसके बाद नागौर शहर स्थित बूथ बख्तासागर राजकीय स्कूल में मधुमक्खियों ने मतदाताओं पर हमला बोल दिया.

मधुमक्खियों के हमले से बचने की कोशिश करते मतदाता. मधुमक्खियों के हमले से बचने की कोशिश करते मतदाता.
केशाराम गढ़वार
  • नागौर,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान पहले कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद मधुमक्खियों ने मतदाताओं पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियां के इस हमले में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. नागौर शहर के नया दरवाजा स्थित बख्ता सागर स्कूल में मधुमक्खियों ने मतदान करने आए कई लोगों को काटा. उनके हमले के कारण एक बार मतदान की प्रक्रिया को कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी. 

Advertisement

इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा. मधुमक्खियां के इस हमले में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा नागौर की पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. हालांकि, इस घटना के कुछ देर बाद वहां फिर से मतदान की प्रक्रिया को शुरू किया गया. 

पहले आरएलपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई थी मारपीट 

नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुचेरा में दिन में फर्जी वोटिंग को लेकर आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के कुछ चोटें भी आ गई. 

इसके बाद नागौर शहर स्थित बूथ बख्तासागर राजकीय स्कूल में मधुमक्खियों में भी हमला बोल दिया. इस हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. कुछ देर के लिए पोलिंग भी रोक दी गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद मामला शांत होने के बाद फिर से पोलिंग को शुरू करवा दी गई है. 

Advertisement

अचानक हुए मधुमक्खियां के हमले से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वोट डालने आए मतदाता अपनी जान बचाने को लेकर भागने लगे, जिसके कारण वहां पर मतदान भी प्रभावित हुआ. मामले में नागौर के एक मतदाता रामनिवास ने बताया कि वह बख्तासागर बूथ पर में वोट डालने पहुंचे थे. जैसे ही वह स्कूल में पहुंचे उतने में मधुमक्खियों वहां उड़ने लगीं और आम लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement