Advertisement

'बीजेपी सुबह की चाय के साथ गौमूत्र पीने के लिए कहेगी', बोलीं बंगाल की CM ममता बनर्जी

ममता ने कहा कि वे (भाजपा) तय करेंगे कि आप क्या खाएंगे. बीजेपी आपको सुबह की चाय के साथ 'गौमूत्र' पीने और दोपहर के भोजन के लिए 'गोबर' खाने के लिए कहेगी. उनका मकसद आपके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है. आप क्या खाते हैं, इससे लेकर आप कैसे सोते हैं ये भी बीजेपी ही तय करेगी.

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा (फाइल फोटो- पीटीआई) ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा (फाइल फोटो- पीटीआई)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:17 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही दावा किया कि अगर मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर नहीं किया जाएगा, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने ये भी दावा किया कि भाजपा लोगों के खाने और सोने की आदतों को तय करेगी, 

ममता ने कहा कि वे (भाजपा) तय करेंगे कि आप क्या खाएंगे. बीजेपी आपको सुबह की चाय के साथ 'गौमूत्र' पीने और दोपहर के भोजन के लिए 'गोबर' खाने के लिए कहेगी. उनका मकसद आपके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है. आप क्या खाते हैं, इससे लेकर आप कैसे सोते हैं ये भी बीजेपी ही तय करेगी. ममता बनर्जी की टिप्पणी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उठे हंगामे के दौरान सामने आई है. 

Advertisement

तृणमूल सुप्रीमो ने दावा किया कि अगर आप देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा. अगर ये पार्टी चुनाव जीतती है, तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होगा. वे देश में वन लीडर, वन नेशन, वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं.

ममता ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर हिंसा और दंगे भड़काने की कोशिश करेगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने अपनी विचारधारा के साथ हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ की है, उनका एजेंडा अराजकता को कायम रखना है. लेकिन मैं सभी से शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करती हूं. हम उनके हाथों में न खेलें. 

ममता बनर्जी ने कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ "भाई-भाई" खेलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम बंगाल में अकेले लड़ रहे हैं. कांग्रेस और सीपीएम पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ 'भाई-भाई' खेल रही हैं. कांग्रेस केरल में सीपीएम के साथ कुश्ती लड़ रही है और यहां मस्ती कर रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने भाजपा का 'पक्षपात' करने के लिए चुनाव आयोग की भी आलोचना की और बंगाल में एक भी दंगा होने पर चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी. ममता ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर मुर्शिदाबाद के DIG को हटाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी के निर्देश पर मुर्शिदाबाद के DIG को बदल दिया गया. अब अगर मुर्शिदाबाद और मालदा में दंगे होते हैं, तो जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement