Advertisement

शाहनवाज हुसैन को हराने वाले बुलो मंडल आरजेडी छोड़ नीतीश की पार्टी JDU में हुए शामिल

बिहार की भागलपुर सीट से सांसद रह चुके बुलो मंडल अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए हैं. बुलो मंडल भागलपुर से ही चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी, जिसकी वजह से वो नाराज बताए जा रहे थे.

शाहनवाज हुसैन को हराने वाले बुलो मंडल जेडीयू में शामिल हुए शाहनवाज हुसैन को हराने वाले बुलो मंडल जेडीयू में शामिल हुए
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद बुलो मंडल ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाई है. भागलपुर से सांसद रह चुके बुलो मंडल इसी सीट से फिर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट शेयरिंग में भागलपुर सीट कांग्रेस को मिलने के बाद वो पार्टी से नाराज चल रहे थे. 

Advertisement

बुलो मंडल के जेडीयू में आ जाने के बाद भागलपुर में पार्टी की स्थिति मजबूत हो जाएगी. जेडीयू ने अजय मंडल को यहां से उम्मीदवार बनाया है. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार बुलो मंडल को कहां एडजस्ट करते हैं.  

शाहनवाज हुसैन को हरा चुके हैं बुलो मंडल

बुलो मंडल ने 2014 की मोदी लहर में भागलपुर से आरजेडी की टिकट पर चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन को हराया था. हालांकि इसके बाद वो 2019 में भागलपुर से चुनाव हार गए थे और अब 2024 में एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. 

पहले फेज के मतदान से पहले RJD को झटका, पूर्व सांसद बुलो मंडल ने पार्टी छोड़ी, JDU में होंगे शामिल

2019 के चुनाव में एनडीए को मिली थी बड़ी जीत 

Advertisement

बता दें पिछले बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में बड़ी जीत मिली थी. पिछले चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा थी और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें बीजेपी 17 में 17 सीट जीत गई थी और जेडीयू 16 सीट पर जीती थी. इसके साथ ही लोजपा भी छह सीटों पर विजयी हुई थी. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस एक मात्र सीट किशनगंज जीत पाई थी. हालांकि इस बार जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement