Advertisement

आंध्र में NDA के सामने बड़ी मुश्किल, पवन कल्याण की उम्मीदवारी के खिलाफ उतरे TDP कार्यकर्ता

आंध्र प्रदेश के पीथापुरम से जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण चुनावी ताल ठोकेंगे. पवन कल्याण की ओर से पीथापुरम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद TDP कार्यकर्ता उनके विरोध में उतर गए हैं.

पवन कल्याण आंध्र प्रदेश की पीथापुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे पवन कल्याण आंध्र प्रदेश की पीथापुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

आंध्र प्रदेश के पीथापुरम से जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण चुनावी ताल ठोकेंगे. पवन कल्याण की ओर से पीथापुरम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद TDP कार्यकर्ता उनके विरोध में उतर गए हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पीथापुरम में एकत्र हुए और नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की. भाजपा ने लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के साथ गठबंधन फिक्स कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि हमारा गठबंधन जरूर जीतेगा. ऐसे में NDA के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि गठबंधन के साथी पवन कल्याण का विरोध टीडीपी के कैंडिडेट के समर्थक कर रहे हैं.

Advertisement

गठबंधन होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना चीफ पवन कल्याण ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि गठबंधन आंध्र प्रदेश के लोगों के पूरे समर्थन के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे.

टीडीपी अध्यक्ष नायडू ने कहा था कि आंध्र प्रदेश और उसके ब्रांड को राज्य की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने "नष्ट" कर दिया है और उन्होंने "राज्य को पीछे धकेलने" के लिए मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर हमला बोला. नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश बुरी तरह तबाह हो गया है. भाजपा और टीडीपी का एक साथ आना देश और राज्य के लिए जीत की स्थिति साबित होगा.

वहीं, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने की बैठक की. बताया जा रहा है कि संयुक्त घोषणापत्र 15 मार्च को जारी होने की संभावना है.वहीं, पवन कल्याण ने कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वो कोई बलिदान नहीं है. इन सबके पीछे यही सोच है कि राज्य और देश का भला हो. हां, कुछ को (सीटें) मिलीं और कुछ को नहीं मिलीं. लेकिन अगर आप बाद में प्रेस मीट में मुझे डांटेंगे, गालियां देंगे तो मुझे बुरा नहीं लगेगा. पवन कल्याण ने कहा कि विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा, भले ही वे मेरे पैरों से चिपक जाएं. सावधान रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement