Advertisement

बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले JDU को झटका, राष्ट्रीय महासचिव फातमी ने दिया इस्तीफा

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित हाथ से लिखे पत्र में फातमी ने कहा कि वह अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए पार्टी पद के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ रहे हैं. अटकलें तेज हैं कि फातमी आरजेडी में जा सकते हैं.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने इस्तीफा दिया जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने इस्तीफा दिया
aajtak.in
  • न,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब अटकलें तेज हो गईं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरजेडी में वापस जा सकते हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित हाथ से लिखे पत्र में फातमी ने कहा कि वह अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए पार्टी पद के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

पीटीआई से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने जेडीयू छोड़ दी है और इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. जहां तक मेरी भविष्य की कार्रवाई का सवाल है, यह कुछ दिनों में पता चल जाएगा."

बता दें कि यह घटनाक्रम एनडीए द्वारा बिहार के लिए अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा के एक दिन बाद आया है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें दरभंगा सीट भी शामिल है. इस सीट से फातमी ने चार बार चुनाव जीता है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि फातमी, जिनके बेटे फराज जेडीयू के मौजूदा विधायक हैं, को आरजेडी वापस ले सकती है. 

बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और अररिया

Advertisement

जदयू के खाते में आई ये सीटें

वाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालन्दा, जहानाबाद और शिवहर

चिराग पासवान पांच सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी चुनाव लड़ेगी. वहीं गया सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसी तरह उपेंद्र कुशावाहा की पार्टी कराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव

बिहार में भी सात चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं.पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement