Advertisement

'बिहार में जल्द हो जाएगा सीटों का बंटवारा', सीट शेयरिंग पर बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी

दिल्ली में बिहार की एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इस बारे में बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आम चुनाव की घोषणा होने में अभी काफी समय बचा है और चुनाव की घोषणा से पहले सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी. (फाइल फोटो) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी. (फाइल फोटो)
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

बिहार में एनडीए में लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली और पटना में एक के बाद एक बैठकों का दौर जारी है. सीटों पर मंथन के लिए दिल्ली में हुई बैठक में भाग लेने के बाद बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंगलवार शाम को पटना लौट आए हैं.    

सीट बंटवारे के समझौते पर मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आम चुनाव की घोषणा होने में अभी काफी समय बचा है. सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की घोषणा लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले कर दी जाएगी.

Advertisement

बिहार में एनडीए के सहयोगी छोटे दलों की निराशा से जुड़े एक सवाल का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, उन सभी को ध्यान में रखा जाएगा और सभी दलों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.

जल्द होगा सीटों का बंटवारा: जेडीयू नेता

वहीं, जेडीयू ने बीजेपी की तरह रुख अपनाया हुआ है. एमएलसी और बिहार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के फार्मूले की घोषणा आम चुनावों की घोषणा से काफी पहले की जाएगी. चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा से जुड़े एक सवाल पर कहा कि सही वक्त पर सब कुछ सार्वजनिक किया जाएगा.

चिराग पासवान के बयान के बाद शुरू हुई चर्चा

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने बेगूसराय में पीएम मोदी की जनसभा से ऐन पहले अपने कार्यक्रम में शामिल न होने की सूचना दी थी. इसके बाद से बिहार की राजनीति में नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं, सीट बंटवारे से पहले जमुई के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने 10 मार्च को मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका ये गठबंधन केवल बिहार के लोगों के लिए है. वह किसी से नहीं डरते  हैं और राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुकेंगे, जबकि दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई थी कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला सही वक्त पर बन जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement