Advertisement

बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ, मैदान में कुल 38 उम्मीदवार...गया के मुकाबले में 14 प्रत्याशी

सबसे ज्यादा गया सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला एनडीए के जीतनराम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच माना जा रहा है. जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती का मुकाबला आरजेडी की महिला उम्मीदवार अर्चना रविदास से है.

 गया में मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जीतनराम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच माना जा रहा है. (ANI Photo) गया में मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जीतनराम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच माना जा रहा है. (ANI Photo)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बिहार में पहले चरण में जिन 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त होने के बाद चार लोकसभा सीटों पर अब कुल 38 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. बिहार में पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में मतदान होना है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गया लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया. सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गया सीट पर ही हैं. 

Advertisement

नवादा सीट को छोड़ कर बाकी 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी दे दिए गए हैं. नवादा के डीएम का तबादला होने की वजह से चुनाव चिह्न आवंटन का काम राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजा गया है. बता दें कि जिलाधिकारी ही सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी होता है. उम्मीद है की आज नवादा में भी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएंगे. गया सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच माना जा रहा है. इन दोनों के अलावा 5 अन्य दलीय उम्मीदवार और बाकी 7 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य के चुनाव मैदान में उतरते ही छिड़ी सिंगापुर की बहू Vs बिहारी प्राइड की लड़ाई!

नवादा लोकसभा सीट पर मैदान में कुल 8 उम्मीदवार

Advertisement

नवादा लोकसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुमार के बीच है. इसके अलावा बीएसपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. कुल 8 उम्मीदवारों में 2 निर्दलीय भी शामिल हैं. पहले निर्दलीय उम्मीदवार आरजेडी के बागी विनोद यादव हैं, तो दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी गायक गुंजन सिंह हैं. आज इन सभी को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया जाएगा. जमुई लोकसभा सीट से कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां भी मुख्य मुकाबला एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) और आरजेडी के बीच है. इस सीट पर चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण कुमार भारती को उम्मीदवार बनाया है. 

यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस को झटका, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने दिया इस्तीफा... RJD को बताया वजह

औरंगाबाद लोकसभा सीट पर मैदान में 9 उम्मीदवार

जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती का मुकाबला आरजेडी की महिला उम्मीदवार अर्चना रविदास से है. बीएसपी ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है. जमुई में केवल एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं सुभाष पासवान. पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें 16 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए थे. औरंगाबाद लोकसभा सीट से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें से 3 निर्दलीय हैं. यहां भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच है. बीजेपी ने सिटिंग सांसद सुशील कुमार सिंह को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं आरजेडी ने जेडीयू छोड़ कर आए पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को मैदान में उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement