
बिहार के पटना में INDIA ब्लॉक के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई अगर निहित स्वार्थ से साबित हुई तो वापस ले ली जाएगी. कानून का शासन कायम रहेगा. खड़गे ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पर्याप्त संख्या हासिल करने की स्थिति में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, उन्होंने मोदी की गारंटी, 56 इंच के सीने पर जोर देकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा के बयानों का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि सैम ने अपना इस्तीफा दे दिया है जबकि मणिशंकर कई बार माफी मांग चुके हैं.
मुस्लिम आरक्षण के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जब हम सरकार बनाते हैं तो हम विस्तार से बात करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले दिन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में था. पीएम मोदी के लिए फिर से सरकार बनाना मुश्किल होगा. उनकी वाणी में गौरव का भाव गायब था. बेरोजगारी, महंगाई समेत कई कारणों से मतदाता बीजेपी के खिलाफ आक्रोशित हैं.
'PM मोदी विकास की बात नहीं करते...'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था. वे इसके बारे में कुछ नहीं बोलते. वे महंगाई के बारे में बात नहीं करते. उनके कई वादे अधूरे हैं. प्रगति और विकास की बात नहीं करते. मजदूर, महिलाएं सभी आक्रोशित हैं. वह हमेशा सांप्रदायिक मुद्दों को उठाते हैं क्योंकि उन्हें हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करना था. मतदाताओं को ये बात पता है कि वह राजनीतिक हित के लिए ऐसा कर रहे हैं.
खड़गे ने आगे कहा कि वे पूरी तरह से विपक्षी नेताओं को परेशान करने और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं. वह अपने विरोधियों को लुभावने ऑफर भी देते हैं.
यह भी पढ़ें: Chunav 2024: 'तेजस्वी नौकरी, स्वास्थ्य पर बात करते हैं...' PM के उधमपुर रैली के बयान पर मनोज झा का पटलवार
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर अमीरों और गरीबों के बीच अंतर को बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे हम पर मुसलमानों के लिए सब कुछ करने का आरोप लगाते हैं. क्या नौकरियां सिर्फ मुसलमानों के लिए हैं? वे मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे हम पर नफरत फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हैं. हम ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं.”
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने दावा किया कि पीएम को एम. मुस्लिम, मटन, मंगल सूत्र, मछली बहुत पसंद है.
'INDIA ब्लॉक की सरकार में पीड़ितो के साथ न्याय होगा...'
आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हम सुन रहे हैं कि नौकरी का मतलब तेजस्वी. लोग भी नौकरी की चाहत रखते हैं. साथ ही, संविधान भी साफ तौर से खतरे में है. यह साप है कि अगर वे दोबारा चुने जाते हैं, तो वे गोलवलकर के विचारों को थोपेंगे.
मनोज झा ने दावा किया कि इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आने पर पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भूखे पेट भजन न होये गोपाला.
CPI(M) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमने पहले चुनाव आयोग के बारे में बात की थी लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब हम ईडी और चुनावी बांड के बारे में ज्यादा सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खड़गे ने उठाए चुनाव के डेटा में देरी पर सवाल, EC ने क्या कहा?
दीपांकर ने पीएम मोदी पर हेट स्पीच के रूप में जहर उगलने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को चुप रहने के लिए दोषी ठहराया और कहा कि चुनाव आयोग हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों के संबंध में कोई नोटिस नहीं जारी किया.
दीपांकर ने कहा कि अंबानी, अडानी पर पीएम मोदी का बयान एक कुबूलनामे जैसा बयान है. उन्होंने काले धन की मौजूदगी को स्वीकार किया. उन्होंने साफ किया कि ईडी, सीबीआई और आईटी का चयनात्मक रूप से उपयोग किया जा रहा है.