Advertisement

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 4: बिहार में चौथे चरण में 56.85 फीसदी हुआ मतदान, पांच सीटों के लिए डाले गए वोट

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2024, 10:11 PM IST

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting on 13 May: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत सोमवार को बिहार की पांच सीटों के लिए वोट डाले गए. चौथे चरण में राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

Bihar Phase 4 Voting :लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत सोमवार को बिहार की पांच सीटों के लिए वोट डाले गए. चौथे चरण में राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. पांचों सीटों के लिए शाम 6 बजे तक कुल 56.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दरभंगा में 56.63. फीसदी, उजियारपुर में 56 फीसदी, समस्तीपुर में 58.10,  बेगुसराय में 58.40 और मुंगेर में 55 फीसदी वोटिंग हुई. 

दरभंगा में जहां मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ललित कुमार यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोपाल जी ठाकुर के बीच है, तो वहीं उजियारपुर सीट पर राजद के आलोक कुमार मेहता का मुकाबला भाजपा के नित्यानंद राय से है. इसके अलावा समस्तीपुर में कांग्रेस के सनी हजारी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) गुट की शांभवी चौधरी के बीच सीधा मुकाबला रहा.

बेगूसराय में राजद के अवधेश कुमार राय और भाजपा के गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं मुंगेर से राजद की अनिता देवी महतो जनता दल (यूनाइटेड)का मुकाबला ललन सिंह से है.

10:09 PM (9 महीने पहले)

बिहार में चौथे चरण में 56.85 फीसदी मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत सोमवार को बिहार की पांच सीटों के लिए वोट डाले गए. चौथे चरण में राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. पांचों सीटों के लिए शाम 6 बजे तक कुल 56.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दरभंगा में 56.63. फीसदी, उजियारपुर में 56 फीसदी, समस्तीपुर में 58.10,  बेगुसराय में 58.40 और मुंगेर में 55 फीसदी वोटिंग हुई. 

5:46 PM (9 महीने पहले)

बिहार में शाम 5 बजे तक 54.14 फीसदी लोगों ने डाले वोट

Posted by :- Nitesh Tiwari

बिहार में शाम 5 बजे तक 54.14 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. वोटिंग अभी जारी है. भीषण गर्मी के कारण दोपहर में वोटिंग प्रतिशत में कमी देखी गई थी, लेकिन शाम होते-होते लोग घरों से बाहर निकल कर वोट डाल रहे हैं.

3:54 PM (9 महीने पहले)

Bihar Voting: बिहार में 3 बजे तक 45.22 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Nitesh Tiwari

बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.22 फीसदी वोटिंग हुई है. भीषण गर्मी के कारण दोपहर में लोगों का घरों से निकलना कम हो रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक वोटिंग प्रतिशत में कुछ सुधार हो.

3:08 PM (9 महीने पहले)

मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा

Posted by :- Kishor

पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव का गुस्सा देखने को मिला. पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने अपनी बहन मीसा भारती के पीछे खड़े राजद के ही एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया. तेज प्रताप के इस बर्ताव से मीसा भारती भी चौंक गई, राबड़ी देवी को भी सामने आना पड़ा. हालांकि तेज प्रताप इसके बावजूद नहीं माने और मंच पर से जब तक उस कार्यकर्ता को नीचे नहीं भगा दिया गया तब तक उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ.

Advertisement
1:49 PM (9 महीने पहले)

Bihar Voting: एक बजे तक बिहार में 34.44 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Kishor

बिहार में एक बजे तक 34.44 फीसदी मतदान हो गया है. शुरुआत में वोटिंग करने में मतदाताओं ने जो तेजी दिखाई, वह दोपहर होते-होते सुस्त हो गई. हालांकि दोपहर बाद इसमें फिर से तेजी आने की उम्मीद है.
 

12:51 PM (9 महीने पहले)

BJP ने एक भी बेटी को टिकट नहीं दिया है- रोहिणी आचार्य

Posted by :- Kishor

 RJD नेता व सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने PM मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "...भाजपा के लोग 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' की बात करते हैं लेकिन इन्होंने एक भी बेटी को टिकट नहीं दिया है."

 

11:59 AM (9 महीने पहले)

कन्हैया ने बेगूसराय में डाला वोट

Posted by :- Kishor

बेगूसराय में दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार अपने गांव बिहट पहुंचे और मतदान केंद्र संख्या 228 मसलन पुर पर मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मतदान से लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी।
 

11:56 AM (9 महीने पहले)

11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान

Posted by :- Kishor

बिहार में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक बिहार में कुल मिलाकर 22.54 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

11:13 AM (9 महीने पहले)

जीत को लेकर आश्वस्त हैं शाम्भवी चौधरी

Posted by :- Kishor

एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने कहा कि जितने के साथ ही समस्तीपुर का विकास होगा.वही मेरे खिलाफ करने वाले लोगों के विरोध करने वालों पर चुनाव के बाद कार्यवाई भी करने का आश्वासन सीएम ने दी है.शाम्भवी ने कहा कि मतदाताओं के बीच जागरूकता आई है जिसका नतीजा है कि बूथ पर भीड़ उमड़ रही है लोग मतदान कर रहें है.भगवान मेरे साथ है मतदाता मतदान कर रहें है.मिथिलांचल की बेटी को जिस तरह आशीर्वाद मिलता है उसी तरह का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है.
 

Advertisement
10:04 AM (9 महीने पहले)

Bihar Voting Percentage: 9 बजे तक 10 फीसदी से अधिक वोटिंग

Posted by :- Kishor

बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसदी मतदान हो गया है. अभी तक दरभंगा में सबसे अधिक 11.61 फीसदी वोटिंग हुई है.

9:13 AM (9 महीने पहले)

बेगूसराय में लगी लंबी कतारें

Posted by :- Kishor

बेगूसराय में सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों की तरफ पहुंच रहे हैं. कई केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं

8:52 AM (9 महीने पहले)

बेगूसराय में वोट करने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

Posted by :- Kishor

बेगूसराय में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. कहा जा रहा है कि इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक वोटिंग हो सकती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार भी वह बड़े अंतर से यह सीट जीतेंगे.

8:18 AM (9 महीने पहले)

रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर में अपने गांव के पोलिंग बूथ पर डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

बिहार के समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा सीटों पर मतदान सुचारू ढंग से जारी है. मतदाता दोनों सीटों के 2747 पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर में अपने गांव में बूथ संख्या 64 पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि वह 1967 से इस मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले वोट डालते आ रहे हैं. बता दें कि वह समस्तीपुर से एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी हैं.

8:13 AM (9 महीने पहले)

Bihar Lok Sabha Voting: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने उजियारपुर में डाला वोट

Posted by :- Kishor

बिहार के समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा चुनाव का मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में कर्पूरी ग्राम गांव के मतदान केंद्र संख्या 64 पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लगकर सर्व प्रथम अपना वोट डाला. सांसद रामनाथ ठाकुर 1967 से ही मतदान केंद्र पर सबसे पहले कतार में लग जाते है और अपना मतदान सबसे पहले करते आ रहे हैं उनका कहना है की मताधिकार सबका हक है इसलिए हमेशा प्रथम वोट गिराता हूँ. (इनपुट- जहांगीर)
 

Advertisement
7:46 AM (9 महीने पहले)

तीसरे चरण में हुई थी पांच सीटों पर वोटिंग

Posted by :- Kishor

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग हुई थी. इस दौरान पांच सीटों पर करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था. जिन सीटों पर तीसरे चरण में वोटिंग हुई थी उनमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया शामिल हैं.

7:23 AM (9 महीने पहले)

सभी 40 सीटें जीतेगी बीजेपी- गिरिराज सिंह

Posted by :- Kishor

लखीसराय में वोटिंग करने के बाद केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, "मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा लें... बेगुसराय सहित पटना की 40 की 40 सीटें भाजपा जीतेगी... भारत में गजवा-ए-हिंद करने की नई कोशिशें हो रही हैं... ऐसा इसलिए है क्योंकि आज कांग्रेस और लालू प्रसाद जैसे लोग तुष्टिकरण कर रहे हैं और पिछड़ों का आरक्षण छीन रहे हैं.'

7:11 AM (9 महीने पहले)

गिरिराज सिंह ने बड़हिया में डाला वोट

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सबसे पहले बड़हिया स्थित अपने बूथ पर वोट डालना. गिरिराज सिंह बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार हैं जहां आज ही मतदान हो रहा है. 2019 में गिरिराज सिंह ने इस सीट पर लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को करारी शिकस्त देते हुए 4 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था.

 

7:07 AM (9 महीने पहले)

मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत

Posted by :- Kishor

मुंगेर में बूथ संख्या  210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है. मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर ओंकार चौधरी की ड्यूटी बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में लगी थी. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. (इनपुट- आदित्य वैभव)