लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज मंगलवार को घोषित हो गए. बिहार में एनडीूए को एक बार फिर बहुमत मिला है. हालांकि बीजेपी जादुई आंकड़ा छूने में नाकामयाब रही है. वहीं बिहार की बात करें तो एनडीए को 30 सीटें मिली हैं. वहीं INDIA गठबंधन को 9 सीटें मिली हैं और एक सीट निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव को मिली है. पप्पू यादव ने पुर्णिया सीट से 16000 वोटों से जीत दर्ज की है.
बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसके लिए इस बार के चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला था. एनडीए में बीजेपी, जदयू, लोजपा (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल थे. वहीं इंडिया ब्लॉक में राजद, कांग्रेस और वामदल शामिल हैं.
पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 390450 वोट मिले हैं. पप्पू यादव ने 16006 वोट से जेडीयू उम्मीदवार को हराया है.
बिहार में कई सीटों पर इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पूर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने एक बार फिर जदयू उम्मीदवार संतोष कुमार पर बढ़त ले ली है. वहीं कांग्रेस कटिहार, किशनगंज और सासाराम में आगे चल रही है. आरजेडी पाटलिपुत्र, बक्सर, औरंगाबाद और जहानाबाद में आगे है. जेडीयू 12, बीजेपी 12 सीटों पर आगे हैं. एलजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. गया से जीतन राम मांझी आगे हैं. आरा और काराकाट में सीपीआईएमएल के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी चल रहा है. उनकी पार्टी ने जिन 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन सभी पर आगे चल रही है. वहीं राजद की बढ़त सिर्फ 3 सीटों पर ही कायम है. उसके सहयोगी दल सीपीआईएमएल और कांग्रेस क्रमश: 2 और 1 सीट पर आगे हैं. जदयू 15 और भाजपा ने 13 सीटों पर बढ़त ली हुई है. जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अपनी 1 सीट पर आगे है. एनडीए की एक अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चीफ उपेंद्र कुशवाहा काराकाट में पीछे चल रहे हैं.
बिहार में एनडीए 34 सीटों पर आगे चल रही है. जदयू 15, बीजेपी 13, लोजपा रामविलास 5 और हम 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. आरजेडी 3 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. वामदल भी 2 सीटों पर आगे हैं. बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने अब अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त ले ली है. उजियारपुर में नित्यानंद राय ने भी राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता पर बढ़त हासिल कर ली है.
बिहार में कई सीटों पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. मीसा भारती ने पाटलिपुत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव पर 26 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. राजद के उम्मीदवार सीतामढ़ी, उजियारपुर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद और औरंगाबाद में आगे हैं. आरा और काराकाट में सीपीआईएमएल के उम्मीदवारों ने बढ़त ली हुई है. बता दें कि सीपीआईएमएल इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. बेगूसराय में सीपीआई प्रत्याशी ने बीजेपी के गिरिराज सिंह पर बढ़त बनाया है. सासाराम में कांग्रेस के मनोज कुमार आगे हैं.
बिहार की सारण सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से पीछे चल रही हैं. हालांकि, वोटों का अंतर 500 से थोड़ा अधिक है. वहीं पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती ने बीजेपी के रामकृपाल यादव पर 10 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है.
इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक बिहार में जदयू 13 सीटों पर आगे चल रही है. उसने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं भाजपा 9 सीटों पर आगे चल रही है, उसने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. चिराग पासवान की पार्टी अपनी पांचों सीटों पर लीड कर रही है. राजद ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सिर्फ 4 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है, जबकि 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त ली हुई है.
बिहार में बीजेपी 12 और जेडीयू 7 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस 4 और राजद 8 सीटों पर आगे हैं. अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. काराकाट से निर्दलीय पवन सिंह आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा से है. राजद की मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव से आगे चल रही हैं.
Bihar Election Results: बिहार में बीजेपी 9, जेडीयू 9 और लोजपा पांच सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जीतनराम मांझी और निर्दलीय पवन सिंह अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. आरजेडी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
बिहार में अब तक 35 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बीजेपी 13 और जदयू 9 सीटों पर आगे हैं. आरजेडी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. 8 सीटों पर अन्य आगे हैं.
बिहार में अब तक 35 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बीजेपी 13 और जदयू 9 सीटों पर आगे हैं. आरजेडी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. 8 सीटों पर अन्य आगे हैं.
बिहार से आ रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी 11 और जदयू 8 सीटों पर आगे चल रही है. पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं.
बिहार से जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पूर्णिया सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट से पीछे चल रहे हैं.
बिहार से जो रुझान सामने आए हैं, उसके मुताबिक एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड 5 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि जेडीयू ने बिहार में 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.
बिहार की पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने कहा, 'लालू परिवार ने सब हथकंडे अपनाए. मां, बाप, बेटा, बेटी सब ने मेरे खिलाफ खूब मेहनत की. वोट खरीदने के लिए इन्होंने पैसे बांटे, मेरे उपर गोली चलवाई. लेकिन मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.'
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. देशभर में 10.5 लाख काउंटिंग बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 25 लाख से ज्यादा स्टाफ तैनात हैं. बिहार की 40 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ देर में रुझान आने लगेंगे.
लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवन और पूजा की. बता दें कि बिहार की 40 संसदीय सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना 8 बजे शुरू होगी. राज्य में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया ब्लॉक के बीच है. इंडिया ब्लॉक में राजद, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं. जबकि एनडीए में बीजेपी, जदयू, लोजपा, हम और आरएलएम शामिल हैं.
मौजूदा लोकसभा चुनाव में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती अपनी पिछली दो हार के बाद एक अदद जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर फिर से पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए पिछले कुछ चुनावों से फलदायी नहीं रहा है. खासकर लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए. 2008 के परिसीमन के बाद इस सीट का गठन हुआ था. यादव वोटरों की बहुलता होने के बावजूद, पाटलिपुत्र सीट लालू परिवार से दूर रही है. लालू यादव खुद 2009 के लोकसभा चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे, और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती को 2014 और 2019 दोनों चुनावों में भाजपा के राम कृपाल यादव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को कुल 29-33 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 7-10 सीटें मिल सकती हैं. एजेंसी ने अपने एग्टिज पोल में बीजेपी को राज्य में 13-15 सीटें, जेडी (यू) को 9-11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं राजद और कांग्रेस को क्रमश: 6-7 सीटें और 1-2 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं 2019 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन बनाकर एकसाथ लड़े, फिर भी सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली. किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद विजयी रहे. एनडीए में शामिल भाजपा, जदयू और लोजपा ने बिहार की 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी 17 सीटें जीती थीं. जदयू ने 17 पर मुकाबला किया और 16 सीटें जीतीं. वहीं चिराग पासवान की लोजपा ने अपने हिस्से की सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की.
अगर 2014 के आम चुनावों की बात करें तो बिहार में एनडीए, यूपीए और जदयू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था. तब जदयू ने एनडीए से अगल होकर अकेले चुनाव लड़ा था. उसे 15.80 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 2 सीटें मिली थीं. वहीं एनडीए में शामिल भाजपा, लोजपा और रालोसपा ने 38.8 फीसदी वोट के साथ 31 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 22, लोजपा ने 6 और रालोसपा ने 3 सीटों पर सफलता पायी थी. यूपीए में शामिल राजद, कांग्रेस और राकांपा को 29.7 फीसदी वोट शेयर और 7 सीटें मिली थीं. राजद को 4, कांग्रेस को 2 और राकांपा को 1 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. बिहार की 40 संसदीय सीटों के नतीजों पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी. बिहार में इस बार एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है. दोनों ही गठबंधन अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बस कुछ देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.