Advertisement

छिंदवाड़ा से विवेक 'बंटी' साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया... बीजेपी ने MP में इन 5 नामों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू, बालाघाट सीट से भारती पारधी, उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि बंटी साहू छिंदवाड़ा से कांग्रेस कैंडिटेट नकुलनाथ से चुनावी मुकाबला करेंगे. बंटी को इस सीट पर रिपीट किया गया है.

बीजेपी ने एमपी की 5 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं (फोटो- सोशल मीडिया) बीजेपी ने एमपी की 5 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं (फोटो- सोशल मीडिया)
हिमांशु मिश्रा/पॉलोमी साहा/ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसके साथ ही पार्टी ने मध्य प्रदेश की शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं. दरअसल, भाजपा ने पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया था. पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट से विवेक 'बंटी' साहू, बालाघाट सीट से भारती पारधी, उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

बता दें कि विवेक 'बंटी'  साहू छिंदवाड़ा से कांग्रेस कैंडिटेट नकुलनाथ से चुनावी मुकाबला करेंगे. बंटी को इस सीट पर रिपीट किया गया है. वहीं, इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. जबकि बालाघाट से भारती पारधी को पहली बार टिकट मिला है. जबकि धार से सावित्री ठाकुर को दूसरी बार टिकट, इससे पहले वह 2014 में निर्वाचित हुई थीं.

यहां देखें लिस्ट...

बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से 20-20, गुजरात से 7, हरियाणा एवं तेलंगाना से 6-6, मध्य प्रदेश से 5, दिल्ली, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से 2-2, और त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इंदौर से शंकर लालवानी चुनाव लड़े थे और 5,47,754 और ऊज्जैन से अनिल फिरोजिया 3,65, 637 वोटों से जीते थे. जबकि छिंदवाड़ा से नत्थन शाह बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे. उन्हें कांग्रेस कैंडिडेट और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने 3,07, 536 वोटों से हराया था. इस बार छिंदवाड़ा से बीजेपी ने नकुलनाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू से उतारा है. वह 2019 में छिंदवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े थे. लेकिन वह करीब 25 हजार वोटों से हार गए थे.

Advertisement

लोकसभा में एमपी से अकेली छिंदवाड़ा सीट ही ऐसी है, जो बीजेपी के लिए अभेद किला बनी हुई है, जिसे वो लम्बे समय से भेद नहीं पाई है. इस बार बीजेपी एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट जीतना चाहती है, तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनोती छिंदवाड़ा ही है. कांग्रेस ने यहां से कमलनाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुलनाथ को टिकट दिया है. अब नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने बंटी साहू को टिकट दिया है. लोकसभा का टिकट बंटी साहू को भले ही पहली बार मिला हो, लेकिन बंटी साहू छिंदवाड़ा से 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उन्होंने दोनों बार कमलनाथ को कड़ी चुनौती दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement