Advertisement

अर्जुन मुंडा BJP को दिलाएंगे चौथी जीत या कांग्रेस मार लेगी बाजी... किसकी होगी खूंटी लोकसभा?

AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि 14 में से 12 पर अभी बीजेपी का ही कब्जा है. लिहाजा मेहनत सिर्फ 2 सीटों पर करनी है. देश में 400 पार और झारखंड में 14 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. देश ने अपना नेता 10 साल पहले ही चुन लिया था. इंडिया के पास तो कोई चेहरा ही नहीं है. उसके मैनिफेस्टो में भी तुष्टिकरण है. इसे देश की जनता बेहतर समझती है.

भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने दाखिल किया नामांकन भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने दाखिल किया नामांकन
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

खूंटी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पहले उन्होंने पौराणिक अमर्श्वर धाम महादेव मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जीत, सबकी जीत यानी देश की जीत है. तो सभी जीत जाए इस कामना की पूर्ति के लिए उन्होंने भगवान के दरबार में अर्जी लगाई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश का मिजाज बिल्कुल बीजेपी के पक्ष में है. निर्धारित लक्ष्य बीजेपी आसानी से हासिल करेगी. 102 सीटों पर कम वोटिंग प्रतिशत पर उनका कहना है कि तल्ख मौसम और गर्मी इसके कारण हैं. उन्होंने मतदाताओं को घर से निकलकर मतदान करने की अपील की है ताकि देश का लोकतंत्र मजबूत हो. अर्जुन मुंडा को विश्वास है कि झारखंड में 14 की 14 सीट पर बीजेपी जीत का परचम लहराएगी.

'देश ने 10 साल पहले चुन लिया था अपना नेता'

उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी पूजा में उनके साथ शामिल थीं. उन्हें भी विश्वास है कि इस बार झारखंड में सभी सीटों पर जीत बीजेपी की ही होगी. AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि 14 में से 12 पर अभी बीजेपी का ही कब्जा है. लिहाजा मेहनत सिर्फ 2 सीटों पर करनी है. देश में 400 पार और झारखंड में 14 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. देश ने अपना नेता 10 साल पहले ही चुन लिया था. इंडिया के पास तो कोई चेहरा ही नहीं है. उसके मैनिफेस्टो में भी तुष्टिकरण है. इसे देश की जनता बेहतर समझती है.

Advertisement

एक नजर खूंटी लोकसभा सीट पर

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पूरा खूंटी, सिमडेगा जिला, गुमला जिला, सरायकेला खरसवां जिला और रांची जिले का कुछ हिस्सा आता है. 1952 में बनी खूंटी  लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यहां इस बार 2024 में महिला, पुरुष और थर्ड जेंडर कुल मिलाकर 13,12,261 वोटर हैं जो मतदान करेंगे. अनुसूचित जनजाति जिसमें ईसाई, मुंडा, उरांव, पातर जाति के वोटरों की संख्या सर्वाधिक करीब 70 से 75 प्रतिशत है. इनके अलावा सामान्य जाति और मुस्लिम मतदाता भी हैं. हालांकि जातिगत समीकरण का आंकड़ा काफी पहले हुआ था इसलिए इस आंकड़े में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है.

खूंटी में मजबूत है बीजेपी का किला

इस सीट पर झारखंड राज्य बनने से पहले 1991, 1996, 1998 और 1999 में भाजपा से कड़ीया मुंडा को लगातार जीत मिली थी. लेकिन 2004 के चुनाव में वह कांग्रेस के सुशिला केरकेट्टा से हार गए थे. उसके बाद 2009 में कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलकर नियेल तिर्की को प्रत्याशी बनाया जिसको पटखनी देते हुए कड़ीया मुंडा फिर से जीत गए. भाजपा के कड़ीया मुंडा ने लगातार 7 बार लोकसभा चुनाव में जीतकर भाजपा का किला मजबूत कर दिया. फिर आ गई मोदी लहर और 2019 में अर्जुन मुंडा को भाजपा ने खूंटी लोकसभा की कमान सौंप दी. कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से महज 1400 वोट से जीत दर्ज करते हुए अर्जुन मुंडा ने भाजपा के किले को बरकरार रखा. इस बार का समीकरण भी कुछ ऐसा ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement