Advertisement

वायनाड से BJP उम्मीदवार के. सुरेंद्रन पर दर्ज हैं 242 केस, राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

भाजपा के राज्य महासचिव ने जॉर्ज कुरियन ने बताया कि के. सुरेंद्रन के खिलाफ दर्ज 242 में से 237 मामले 2018 में हुए सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं. वहीं 5 अन्य मामले केरल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों से जुड़े हैं. जब पार्टी के नेता हड़ताल या विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस उस संबंध में मामला दर्ज करती है.

बीजेपी ने केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ के. सुरेंद्रन को अपना उम्मीदवार बनाया है. (ANI/File Photo) बीजेपी ने केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ के. सुरेंद्रन को अपना उम्मीदवार बनाया है. (ANI/File Photo)
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

भाजपा ने वायनाड लोकसभा सीट से के. सुरेंद्रन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह यहां राहुल गांधी को चुनौती देंगे, जो वर्तमान सांसद हैं. के. सुरेंद्रन केरल भाजपा के अध्यक्ष भी हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उनके खिलाफ 242 आपराधिक मामले हैं. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, सुरेंद्रन ने हाल ही में पार्टी के मुखपत्र में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों का विवरण प्रकाशित किया था. इसी तरह, भगवा पार्टी के एर्नाकुलम उम्मीदवार के. एस राधाकृष्णन के खिलाफ लगभग 211 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

भाजपा के राज्य महासचिव ने जॉर्ज कुरियन ने इस बारे में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, 'ज्यादातर मामले 2018 में हुए सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं. ज्यादातर मामले अदालत में हैं. जब पार्टी के नेता हड़ताल या विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस उस संबंध में मामला दर्ज करती है'. आपको बता दें कि चुनाव आयोग के नए नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों को अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का विवरण किसी समाचार पत्र या पत्रिका में प्रकाशित करवाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: केरल में CAA के विरोध पर फंसी कांग्रेस, इसी कानून ने राहुल के लिए वायनाड को बनाया मुश्किल

इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने शुक्रवार को ट्वीट कर के. सुरेंद्रन, के. एस राधाकृष्णन, पार्टी की अलाप्पुझा उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन और वटकारा उम्मीदवार प्रफुल्ल कृष्ण के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण साझा किया और लिखा, 'भारत के कुछ हिस्सों में राष्ट्रवादी होना कठिन है. यह रोजमर्रा का संघर्ष है. लेकिन यह संघर्ष करने के लायक है.' केरल भाजपा अध्यक्ष ​के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या का ब्यौरा देते हुए जॉर्ज कुरियन ने कहा, '237 केस सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं, जबकि 5 केरल में विभिन्न आंदोलनों के संबंध में दर्ज किए गए हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में एक जून, वायनाड में 19 अप्रैल को वोटिंग... जानिए हॉट सीटों पर कब-कब चुनाव

पथानामथिट्टा जिले की पहाड़ी पर स्थित सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 2018 में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के मामले का विवरण अभी सामने नहीं आया है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. स्क्रूटनी 5 अप्रैल को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement