Advertisement

दूसरी लिस्ट फाइनल करने को BJP की अहम बैठक, महाराष्ट्र-बिहार समेत इन राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा

बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. महाराष्ट्र और बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के साथ आने की बात कही जा रही है और उसी के बाद सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.

बीजेपी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन बीजेपी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
हिमांशु मिश्रा/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

लोकसभा चुनाव का समय करीब है, 13 मार्च के बाद कभी भी चुनावों की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है. बीजेपी अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस बीच आज सोमवार शाम को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक बार फिर हुई. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर हो रही इस बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे. बैठक में CAA की अधिसूचना और रूल्स जारी होने के बाद पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, तेलेंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ की 99 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

दरअसल, दिल्ली की 2, गुजरात की 11, गोवा 1, झारखंड 2 (एक सीट आजसू को दी गई है), केरल (8) इनमें कुछ सहयोगियों को दी जानी हैं, एमपी 5, मणिपुर 2, मेघालय 2, मिजोरम-नगालैंड 1-1. राजस्थान 10, सिक्किम 1, तेलंगाना 8, उत्तराखंड 2, उत्तर प्रदेश 28, पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. वहीं बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. महाराष्ट्र और बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के साथ आने की बात कही जा रही है और उसी के बाद सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में बीजेपी का गठबंधन

बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जेएसपी के बीच गठबंधन और सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. बीजेपी 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं टीडीपी 17 लोकसभा, 144 विधानसभा और जेएसपी 2 लोकसभा, 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

कई सांसदों ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई

सूत्रों के मुताबिक कई मौजूदा सांसदों ने अलग-अलग कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. पूर्व सीएम और बैंगलुरू उत्तर से सांसद सदानंद गौड़ा, हावेरी से सांसद शिवकुमार उदासी चुनाव नहीं लड़ना चाहते. इनके अलावा दावणगेरे से जी एम सिद्धेश्वर (72), बीजापुर से सांसद रमेश जिंगजिंगानी (72) को बदला जा सकता है. चिकबल्लापुर से सांसद बी एन बच्चे गौड़ा (82) का टिकट कट सकता है. बेलगाम से मंगला अंगाडी, तुमकुर से जी एस बसवराज, चामराजनगर से वी श्रीनिवास प्रसाद और बेल्लारी से सांसद वाय देवेंद्रप्पा पर तलवार लटक रही है. विवादास्पद बयानों से पार्टी को मुश्किल में डालने वाले उत्तर कन्नड़ से सांसद अनंत कुमार हेगडे को दोबारा टिकट मिलने पर भी संशय है.

यूपी में कई दिग्गजों के टिकट पर सस्पेंस

उत्तर प्रदेश में भी कई दिग्गजों के टिकट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, उनके बेटे वरुण गांधी, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह आदि शामिल हैं. दिल्ली में गौतम गंभीर पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उनकी सीट पूर्वी दिल्ली से कोई नया चेहरा आएगा. वहीं दिल्ली उत्तर पश्चिम से हंसराज हंस का टिकट कटने की बात भी कही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement