Advertisement

Lok Sabha elections 2024: UP की 21, पश्चिम बंगाल की 20... BJP मुख्यालय में देर रात सीटों को लेकर हुआ मंथन

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी की 21 पश्चिम बंगाल की 20 और ओडिशा की पूरी 21 सीटों पर मंथन किया गया. बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा एक ही गाड़ी से बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे. इससे पहले दो बार CEC की बैठक पहले भी हो चुकी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:23 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में यूपी की 21 पश्चिम बंगाल की 20 और ओडिशा की पूरी 21 सीटों पर मंथन किया गया.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अन्य CEC सदस्यों के साथ शामिल हुए. सभी ने अंतिम निर्णय लेने के लिए संभावितों की सूची पर गौर किया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा एक ही गाड़ी से बीजेपी दफ्तर पहुंचे.

Advertisement

ओडिशा की 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP

बैठक में UP, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ राजस्थान की सीटें भी शामिल हैं. राज्य भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि भाजपा और बीजद गठबंधन की बातचीत विफल होने के साथ सीईसी ने ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारने की चर्चा की.

संबलपुर से मैदान में उतरेंगे धर्मेंद्र प्रधान

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबलपुर और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के पुरी से मैदान में उतरने की संभावना है. वहीं, पार्टी भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी को उम्मीदवार बना सकती है. इसके साथ ही दो सिटिंग सांसदों के टिकट कटने की भी संभावना है. बता दें कि इससे पहले दो बार CEC की बैठक हो चुकी है, जिसके बाद BJP अब तक अब तक उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना सहित 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

Advertisement

7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को नतीजे

कुछ राज्यों में बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा अब भी बाकी है. भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से तीन प्रत्याशी किसी ना किसी विवाद के चलते अब तक अपना नाम वापस ले चुके हैं. पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों का ऐलान पहले ही हो चुका है. 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरण का चुनाव होना है, वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement