Advertisement

गुजरात में BJP-कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपनों की ही चुनौती, इन 3 सीटों पर कार्यकर्ता कर रहे विरोध

गुजरात की बई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों को अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजकोट से भाजपा उम्मीदवार परसोत्तम रूपाला ने वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में रजवाड़ों को लेकर टिप्पणी की थी जिस कारण उन्हें क्षत्रिय समाज के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पंचमहाल से कांग्रेस उम्मीदरवार पर पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के साथ सांठगांठ का आरोप लगा रहे हैं.

राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला और अमरेली से बीजेपी उम्मीदवार भरत सुतरिया. (ANI Photo) राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला और अमरेली से बीजेपी उम्मीदवार भरत सुतरिया. (ANI Photo)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

गुजरात की लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित होने के बाद चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रहे हैं. राज्य की 6 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड रहा है. इसी कड़ी में पंचमहाल सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट गुलाब सिंह चौहान, जूनागढ़ सीट से भाजपा के राजेश चूडासमा और अमरेली सीट से भाजपा के भरत सुतरिया का नाम भी शामिल हो गया है. तीनों ही कैंडिडेट्स को बदलने की माग की जा रही है.

Advertisement

पंचमहाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट का उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध शुरू किया है. गुलाब सिंह चौहान पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलते नहीं हैं. उनके साथ जो लोग दिखाई दे रहे हैं उनके तार भाजपा से जुड़े हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने गुलाब सिंह चौहान की जगह दूसरे किसी कांग्रेसी को पंचमहाल से टिकट देने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर कैंडिडेट बदला नहीं जाता है तो वे गुलाब सिंह चौहान का विरोध करेंगे और उनके लिए प्रचार नहीं करेंगे. 

जूनागढ़ में भाजपा के राजेश चूडासमा का विरोध

गुजरात की जूनागढ़ सीट से भाजपा ने राजेश चूडासमा को उम्मीदवार बनाया है. राजेश चूडासमा का विरोध लोहाना समाज की तरफ से सोशल मीडिया में मैसेज के जरिए किया जा रहा है. लोहाना समाज की तरफ से अपील की जा रही है कि, राजेश चूडासमा को वोट ना दें. साथ ही मांग हो रही है कि बीजेपी द्वारा राजेश चूडासमा की जगह किसी दूसरे नेता को जूनागढ़ से उम्मीदवार बनाया जाए.

Advertisement

अमरेली में भाजपा के भरत सुतरिया का विरोध

अमरेली लोकसभा से भाजपा ने भरत सुतरिया को कैंडिडेट बनाया है. उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित होने के बाद भरत सुतरिया की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुजरात में एक साथ तमाम 26 लोकसभा सीटों पर मध्यस्थ कार्यालय शुरू किए थे. लेकिन अमरेली का मध्यस्थ कार्यालय बंद कर दिया गया है. स्थानीय कार्यकर्ताओं में चर्चा जोरों पर है कि, वर्तमान सांसद नारण काछड़िया का टिकट कटने की वजह से कार्यालय बंद किया गया है. भाजपा की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब कार्यालय शुरू होगा.

राजकोट में BJP के परसोत्तम रूपाला का विरोध

भाजपा ने राजकोट से परसोत्तम रूपाला को कैंडिडेट बनाया है. लेकिन वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में रजवाड़ों को लेकर परसोत्तम रूपाला द्वारा दिया गया बयान उन्हें भारी पड़ रहा है. इस मामले की शिकायत चुनाव अधिकारी से की गई है. क्षत्रिय समाज की नाराजगी दूर करने के लिए अपने बयान पर स्पष्टता कर परसोत्तम रूपाला ने माफी भी मांगी है, इसके बावजूद क्षत्रिय समाज की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल खुद राजकोट पहुंचे हैं. भाजपा के क्षत्रिय नेताओं को साथ रखकर समाज की नाराजगी दूर करने का प्रयास जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement