Advertisement

अमित शाह आज कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के खिलाफ लाएंगे प्रस्ताव, जानें- BJP अधिवेशन के पहले दिन क्या-क्या हुआ

किसानों के आंदोलन के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए उतना काम नहीं किया जितना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए किसान परिवार से कम नहीं हैं.

 बीजेपी के अधिवेशन में पीएम मोदी का स्वागत किया गया (फोटो- BJP X) बीजेपी के अधिवेशन में पीएम मोदी का स्वागत किया गया (फोटो- BJP X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज पहला दिन समाप्त हो चुका है. पहले दिन राजनाथ सिंह ने 'विकसित भारत-मोदी की गारंटी पर राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. जिसमें पार्टी के कई नेताओं ने सरकार के विकास और सांस्कृतिक उपायों के साथ ही दक्षिण भारत और किसानों के लिए विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे.

Advertisement

किसानों के आंदोलन के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए उतना काम नहीं किया जितना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए किसान परिवार से कम नहीं हैं. प्रस्ताव में विपक्षी गुट इंडिया ब्लॉक पर जाति-आधारित विभाजनकारी राजनीति में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया और पीएम मोदी के इस दावे के साथ उनके दृष्टिकोण की तुलना की गई कि देश में केवल चार 'जातियां' हैं - गरीब, किसान, महिलाएं और युवा. साथ ही कहा गया कि सरकार की पहल ने इन चार 'जातियों' को सशक्त बनाया है क्योंकि वे इसकी हर योजना के केंद्र में हैं. अधिवेशन में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर भी कटाक्ष किया.

यह भी पढ़ें: 'कमल का फूल ही लोकसभा चुनाव में हमारा उम्मीदवार', पार्टी अधिवेशन में बोले PM मोदी

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया, जिसने 500 साल के भक्तों के इंतजार को खत्म कर दिया है. प्रस्ताव में देश की सनातन संस्कृति का सम्मान करने के लिए सरकार की सराहना की गई. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहल जाति, क्षेत्र या आस्था के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक पहुंची.

11500 से ज्यादा प्रतिनिधि हुए अधिवेशन में शामिल

देशभर से आए 11500 से अधिक पार्टी प्रतिनिधियों ने राम मंदिर उद्घाटन की सराहना की और "मोदी है तो मुमकिन है" के नारे लगाए. अधिवेशन में वरिष्ठ नेताओं द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्ताव का समर्थन किया और दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के बीच भारत की संपन्न अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ती वैश्विक निगाहों पर बात की.

पीएम ने आग्रह पर सीतारमण ने की तमिल और तेलुगु में बात

पीएम मोदी के आग्रह के बाद निर्मला सीतारमण ने तमिल और तेलुगु में भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज गति से बढ़ रहा है और निवेश का झुकाव भारत की ओर है, जो पिछले दशक में एक अहम उपलब्धि है. प्रस्ताव में कहा गया कि मोदी सरकार के तहत कृषि बजट पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के मुकाबले लगभग पांच गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत अनाज की रिकॉर्ड खरीद के अलावा किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2.8 लाख करोड़ रुपये के हस्तांतरण पर भी बात की गई. 

Advertisement

साउथ में किए गए सरकार के कामों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने दक्षिण भारत के लिए सरकार द्वारा किए गए कई विकास कार्यों के बारे में बात की और कहा कि भाजपा वास्तव में एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, क्योंकि अब तमिलनाडु में उसके विधायक हैं और तेलंगाना में उसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी क्षेत्र में स्कूलों के निर्माण, सड़कों और विद्युतीकरण सहित सरकार की कल्याणकारी पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि इन दूरदराज के हिस्सों में रहने वाले लोगों के जीवन में बेहतरी के लिए बड़ा बदलाव आया है.

यह भी पढ़ें: मिशन 2024 को लेकर BJP का महामंथन, भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, देखें

नड्डा बोले- बीजेपी तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी

अधिवेशन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद से पार्टी की जबरदस्त प्रगति के बारे में चर्चा की. उन्होंने दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए भारत मंडपम में एकत्र हुए 11,500 पार्टी प्रतिनिधियों को बताया कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद मोदी सरकार हैट्रिक बनाएगी और लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेगी. उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हमें 370 सीटें जीतनी हैं और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटों पर परचम फहराना है. उन्होंने पार्टी सदस्यों से लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगाने का आह्वान किया, ताकि पार्टी अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दे.

Advertisement

'अगली बार बंगाल में भी सरकार बनाएंगे'

नड्डा ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के सत्ता संभालने से पहले भाजपा सिर्फ 5 राज्यों में थी और अब वह 12 राज्यों में सत्ता में है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 17 राज्यों में सत्ता में है. भाजपा ने 2022 में बड़ी जीत के साथ उत्तर प्रदेश में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 2021 के विधानसभा चुनावों में 10 प्रतिशत वोट और तीन सीटों से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीटों पर पहुंच गई है, उन्होंने दावा किया कि पार्टी अगली बार राज्य में सत्ता में आएगी.

(इनपुट- पीयूष मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement