Advertisement

राहुल गांधी के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, जानें पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी नई दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और वायनाड सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंत्री हरदीप ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की ओर से कई बयान दिए गए हैं. हमने ईसीआई से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है. अगर कांग्रेस इस तरह के झूठ बोलना जारी रखती है और कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह अनियंत्रित हो जाएगा."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी शक्ति के खिलाफ लड़ाई वाली टिप्पणी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, 17 फरवरी को मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "हिंदू धर्म में एक शब्द है शक्ति. हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा ईवीएम में है. यह सच है. राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिंदुस्तान की हर संस्था में है. ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है."

Advertisement

बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी नई दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और वायनाड सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंत्री हरदीप ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की ओर से कई बयान दिए गए हैं. हमने ईसीआई से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.  अगर कांग्रेस इस तरह के झूठ बोलना जारी रखती है और कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह अनियंत्रित हो जाएगा." 

राहुल गांधी की टिप्पणियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा ने तीखी आलोचना की. पिछले दो दिनों में कई चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में 'शक्ति' का अर्थ परमात्मा का अवतार है और विपक्षी दल इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने तेलंगाना में कहा, "क्या कोई 'शक्ति' के विनाश के बारे में बात कर सकता है? यह लड़ाई उन लोगों के बीच है जो 'शक्ति' को नष्ट करना चाहते हैं और जो 'शक्ति' की पूजा करते हैं."

विवाद के बाद, राहुल गांधी ने स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर अपने शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और यह भी दावा किया कि 'शक्ति' से उनका मतलब राज्य की ताकत से है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement