Advertisement

Gujarat BJP Candidate List: 14 नए चेहरे, 12 सांसदों को किया रिपीट, बीजेपी की गुजरात लिस्ट ने चौंकाया

गुजरात में छह और उम्मीदवारों के ऐलान के साथ बीजेपी ने तमाम 26 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतार दिए हैं. पार्टी ने इस बार गुजरात में 14 नए चेहरे को मैदान में उतारा है. 12 सांसदों को रिपीट करके पार्टी ने चौंका दिया है. वहीं पिछले चुनाव में छह के मुकाबले इस बार चार महिलाओं को टिकट दिया गया है.

बीजेपी का झंडा बीजेपी का झंडा
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

गुजरात में बीजेपी ने सभी 26 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने गुजरात में ज्यादा बड़े प्रयोग नहीं किए हैं. कल जारी हुई पांचवी लिस्ट में गुजरात की बाकी 6 सीटों की उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब चित्र स्पष्ट हो चुका है. पार्टी ने 14 नए चेहरे को जगह दी है, जबकि 12 सांसदों को रिपीट किया है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में छह के मुकाबले इस बारे चार महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

मोदी सरकार के दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों का टिकट काटा गया है. सूरत से दर्शनाबेन जरदोश और सुरेंद्रनगर से डॉ महेंद्र मुंजपरा को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. दोनों केंद्रीय मंत्रियों की जगह पर नए चहरों को पार्टी ने मैदान में उतारा है. दर्शनाबेन जरदोश की जगह पर सूरत बीजेपी के महामंत्री मुकेश दलाल को टिकट दिया गया है, जबकि डॉ महेंद्र मुंजपरा की जगह पर जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख रहे चंदूभाई सीहोरा चुनाव लड़ेंगे. चंदूभाई साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट

मेहसाणा सीट से हरिभाई पटेल होंगे उम्मीदवार

मेहसाणा सीट से सांसद शारदाबेन पटेल ने पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उनकी जगह पर शिक्षा जगत से जुड़े हरिभाई पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. कडवा पाटीदार समाज से आनेवाले पटेल भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं. पाटीदार मतदाता बहुल मेहसाणा सीट पर भाजपा हमेशा से कडवा पाटीदार चेहरे को टिकट देती आई है. इस बार कॉलेज के प्रिंसिपल रहे हरिभाई पटेल को टिकट दिया गया है. 

Advertisement

भीखाजी ठाकोर की जगह शोभनाबेन बारैया को टिकट

साबरकांठा सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया की पत्नी शोभनाबेन को टिकट मिला है. साबरकांठा सीट पर पहले भीखाजी ठाकोर को भाजपा ने टिकट दिया था लेकिन उनकी जाति को लेकर हुए विवाद के बाद 24 घंटे पहले उन्होंने अपना टिकट लौटा दिया था. इसके बाद शोभनाबेन बारैया को टिकट दिया गया. वह भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और अब चुनावी मैदान मे दिखेंगी.

ठाकोर मतदाता प्रभावी सीट पर भाजपा ने ठाकोर समुदाय से आनेवाले शोभनाबेन बारैया को पसंद किया है. हालांकि वह कभी चुनाव नहीं लड़ी हैं. उनके पति 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा से जुड़े थे और अब उनकी पत्नी लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें: जनरल वीके सिंह नहीं लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव, बोले- मेरे लिए आसान नहीं था ये फैसला

वडोदरा सीट से युवा नेता को मिला मौका

भाजपा की सबसे सेफ सीट माने जाने वाली वडोदरा पर अंदरूनी विवाद के बाद दो बार से सांसद रहीं रंजनबेन भट्ट ने टिकट लौटा दिया, जिसके बाद भाजपा ने डॉ हेमांग जोशी को टिकट दिया है. ब्राह्मण समाज से आनेवाले जोशी अभी नगर निगम शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष हैं. युवा चेहरे के तौर पर भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान मे उतारा है. फिजियोथैरेपिस्ट जोशी ग्रामीण इलाकों मे प्राथमिक स्कूलों को मजबूती देने का काम कर रहे हैं. वडोदरा लोकसभा के अब तक के सबसे युवा उम्मीदवार बने हैं. 

Advertisement

राजेश चूड़ासमा को फिर मिला टिकट

जूनागढ़ से लगातार तीसरी बार वर्तमान सांसद राजेश चूड़ासमा को रिपीट किया गया है. स्थानीय डॉ तरुण चुघ के आत्महत्या मामले मे उनका नाम आने के बाद काफी विवाद हुआ था. माना जा रहा था कि इस विवाद के बाद उनका टिकट कटेगा. कहा जा रहा है कि दूसरे मजबूत विकल्प न होने की वजह से पार्टी ने उन्हें रिपीट किया है.

अमरेली बैठक पर भाजपा ने वर्तमान सांसद का टिकट काटकर नए चेहरे भरत सूतरिया को टिकट दिया है. सूतरिया अमरेली जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं और भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता हैं. आमतौर पर अमरेली भाजपा के लिए मुश्किल सीटों में से रही है लेकिन पिछले तीन चुनाव से लगातार भाजपा ने यह सीट जीती है. पार्टी ने तीन बार के सांसद का टिकट काटकर नए चेहरे को मैदान मे उतारा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में 3 करोड़ कैश बरामद, गुरुग्राम से करोल बाग डिलीवर करने आए थे आरोपी

बीजेपी में बढ़ रहा कांग्रेस के बागियों का कद

कल घोषित हुए 6 नाम में से दो नाम मूल रूप से कांग्रेसी हैं. मूल कांग्रेसी चेहरों का भाजपा में दबदबा बढ़ रहा है. गुजरात मे भाजपा ने सभी 26 सीटों पर 5 लाख की लीड का लक्ष्य रखा है और इसी लिए बड़े बदलाव से बचती दिखी है. गुजरात को भाजपा का गढ़ माना जाता है.  स्थानीय स्तर पर मतदाताओं का मानना है कि जिस तरह साल 2014 और 2019 मे सभी 26 सीटें जीती उसी तरह इस बार भी सभी 26 सीटें भाजपा जीतेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement