Advertisement

सिरसा से अशोक तंवर, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर... देखें- हरियाणा में BJP ने किसे कहां से उतारा

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में हरियाणा से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हुए हैं.

खट्टर को करनाल से उतारा गया है खट्टर को करनाल से उतारा गया है
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें हरियाणा की 10 में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर को करनाल से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि उन्होंने मंगलवार को ही सीएम पद से इस्तीफा दिया था. उनके करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पहले से थी.

Advertisement

बीजेपी ने पहली लिस्ट में अंबाला, सिरसा, करनाल, भिवानी, गुरुग्राम और फरीदाबाद से उम्मीदवार घोषित किए हैं.

देखें बीजेपी की लिस्ट- 

करनाल को माना जाता है सेफ सीट

खट्टर पहले करनाल से विधायक थे. बुधवार को उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. अब यहां से नए सीएम नायब सैनी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जबकि करनाल लोकसभा सीट से खट्टर बीजेपी उम्मीदवार होंगे. बता दें कि करनाल को बीजेपी की सुरक्षित सीट माना जाता है.

बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह (गुरुग्राम), कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद) और चौधरी धर्मवीर सिंह (भिवानी) को फिर से टिकट दिया है.

बता दें कि हरियाणा जाट बहुल राज्य है. यहां 29 फीसदी वोटर जाट समुदाय से आता है. चुनाव में उनका बड़ा रोल रहता है. इसके अलावा अनुसूचित जाति (एससी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) भी चुनावी नतीजे तय करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

हरियाणा में बीजेपी के सामने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा नेशनल लोक दल (INLD) मुख्य चुनौती हैं. इसके अलावा अब जननायक जनता पार्टी (JJP) का भी बीजेपी से गठबंधन टूट गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement