Advertisement

MOTN: असम में BJP+ का वर्चस्व कायम, कांग्रेस को 2019 का प्रदर्शन दोहराना हुआ मुश्किल

इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की है. इस सर्वे के अनुसार, असम में BJP+ को बड़ी जीत मिलती हुई दिख रही है तो कांग्रेस को नुकसान होने का अनुमान है. असम में बीजेपी प्लस को 46 फीसद वोट शेयर के साथ वोटरों की पहली पसंद है.

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो) असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

आजतक-सी वोटर सर्वे में बात अगर असम की करें तो प्रदेश में भाजपा अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए दिख रही है. असम में बीजेपी प्लस को 46 फीसद वोट शेयर के साथ लोगों की पहली पसंद है और 31.3 फीसद के साथ कांग्रेस प्लस दूसरे स्थान पर हैं तो AIUDF 12.8 फीसद वोट शेयर के साथ तीसरे पायदान पर है. साथ ही अन्य को 9.9 फीसद वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

Advertisement

BJP+ को 14 से 12 सीटें मिलने का अनुमान

मूड ऑफ नेशन सर्वे में बीजेपी प्लस और कांग्रेस प्लस को मिले वोट शेयर के आंकड़ों में तब्दील करें तो बीजेपी प्लस 12 सीटें मिल सकती है तो कांग्रेस का एक सीट का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस प्लस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

2019 में ऐसा था राज्य का आंकड़ा

वहीं, बात अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो प्रदेश की कुल 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 9, कांग्रेस ने 3, एआईयूडीएफ 1 और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: MOTN: गोवा में बीजेपी-कांग्रेस में बंट गई एक-एक सीट, AAP के हाथ रहे गए खाली

हिंदी बेल्ट में बीजेपी का वर्चस्व बरकरार

आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए सर्वे करवाया है. इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की है. इस सर्वे में 15 दिसंबर, 2023 से 28 जनवरी, 2024 तक 543 लोकसभा सीटों पर जाकर 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. सर्वे में यूपी-उत्तराखंड, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देश का मिजाज... आज अगर चुनाव हुए तो किस राज्य में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप? देखिए हिंदी बेल्ट में क्या रहा...

इंडिया टुडे ग्रुप का यह पोल देश के प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों में से एक है, जिसने हमेशा वोटर्स के दृष्टिकोण का एक बेहद सटीक अनुमान लगाया है. पोल के नतीजे आज दोपहर 12 बजे से आना शुरू हो गया है. कवरेज दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर, पूर्व, दक्षिण तक अलग-अलग जगहों से सटीक अनुमान बताए जाएंगे. हिंदी पट्टी के राज्यों के सर्वे नतीजे के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा. लखनऊ से अंजना ओम कश्यप, चंडीगढ़ से नेहा बाथम, सईद अंसारी भोपाल से, अर्पिता आर्य बेंगलुरु से, श्वेता सिंह पटना से, आशुतोष चतुर्वेदी दिल्ली से, साहिल जोशी मुंबई से बात करेंगी. देश के मिजाज की पूरी तस्वीर शाम 6 बजे से चर्चा जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement