Advertisement

'अटल जी और आज की BJP में बड़ा अंतर', भाजपा सांसद ने थामा उद्धव की शिवसेना का हाथ

टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद उन्मेश पाटिल ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) का दामन थाम लिया. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'आप उस समय मेरे पास आए हैं, जब मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है. लोग सत्ता के साथ जाते हैं, लेकिन आप विपक्ष के साथ आए हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं.'

Unmesh Patil (File Photo) Unmesh Patil (File Photo)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

जलगांव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उन्मेश पाटिल बुधवार को शिवसेना (UBT) में शामिल हो गए. उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होने के बाद पाटिल के करीबी करण पवार को पार्टी ने जलगांव से टिकट दिया है. पाटिल ने कहा कि उन्होंने सिंचाई घोटाले में अजित पवार और आदर्श घोटाले में अशोक चव्हाण का विरोध किया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर मैं लोगों के पास वोट मांगने जाता तो वे मुझ पर पत्थर फेंकते. हम बदले की राजनीति नहीं बल्कि बदलाव की राजनीति के लिए काम करना चाहते हैं. लोग असमंजस में हैं कि ये क्या हो रहा है. वहीं उत्तरी महाराष्ट्र में सिंचाई की समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मैंने यह फैसला लिया है.'

'जलगांव से कई लोग शिवसेना में शामिल होंगे'

बीजेपी ने पाटिल की जगह जलगांव लोकसभा से स्मिता वाघ को टिकट दिया है. शिवसेना (UBT) से टिकट पाने वाले पवार ने बुधवार को पाटिल के साथ बीजेपी का दामन थामा. पवार ने कहा कि जलगांव से कई और कार्यकर्ताओं के शिवसेना में शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 100 सरपंच और कई अन्य स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि शिवसेना में शामिल होंगे.

Advertisement

'अटल जी और आज की बीजेपी में बहुत अंतर'

जलगांव में बीजेपी 1999 से जीत रही है. यह पहला चुनाव होगा जब शिवसेना का एक गुट इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को चुनौती देगा. पाटिल ने कहा, 'हम यहां स्वाभिमान की राजनीति करने आए हैं. अटल जी और आज की बीजेपी में बहुत अंतर है. आज पद के लिए नहीं बल्कि अच्छे काम को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है.'

2019 में मिले थे 7 लाख से अधिक वोट

कहा जा रहा था कि पार्टी के कथित आंतरिक विरोध की वजह से बीजेपी ने उन्मेश पाटिल को इस बार टिकट नहीं दिया. उनकी जगह जलगांव से स्मिता वाघ को टिकट दिया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्मेश को 7 लाख से अधिक वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement