Advertisement

'वो हमारा ही था, बिगड़कर चला गया...', रवींद्र भाटी पर बोले BJP सांसद मदन राठौड़

राज्यसभा के सांसद मदन राठौड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमारी लड़ाई यहां पर कांग्रेस से हैं. भाटी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं. भाटी हमारा ही था, लेकिन, बिगड़ कर चला गया. भाटी को सलाह देते हुए राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी तो उसे सलाह थी कि अभी विधायक बना था. 5 साल तक कामकाज करता और फिर जनता के बीच में जाता.

रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. (Photo: FB ) रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. (Photo: FB )
दिनेश बोहरा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करने के लिए 12 अप्रैल यानी कल राजस्थान में बाड़मेर में बड़ी चुनावी रैली करने आ रहे हैं. उससे पहले बीजेपी के राज्यसभा के सांसद मदन राठौड़ ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा है कि रविंद्रसिंह भाटी बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं हैं, जो विधानसभा चुनाव में षष्ठकोणीय मुकाबले में महज 3 हजार वोट से जीता. वह अकेला क्या करेगा ? सरकार तो हमारी ही बनेगी.

Advertisement

राज्यसभा के सांसद मदन राठौड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमारी लड़ाई यहां पर कांग्रेस से हैं. भाटी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं. भाटी हमारा ही था, लेकिन, बिगड़ कर चला गया. भाटी को सलाह देते हुए राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी तो उसे सलाह थी कि अभी विधायक बना था. 5 साल तक कामकाज करता और फिर जनता के बीच में जाता, लेकिन, शायद भाटी मेच्योर नेता नहीं है. इसलिए ही इस तरीके की गलती कर रहा है.

दरसअल, 12 अप्रैल यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा से बीजेपी के कैलाश चौधरी के लिए बड़ी चुनावी सभा करने जा रहे हैं. सभा से ठीक एक दिन पहले आज गुरुवार को बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और लोकसभा प्रभारी विजया राहटकर, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ समेत बीजेपी के  स्थानीय नेता पीएम मोदी की सभा के लिए तैयारियों में जुटे हैं. लोकसभा प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि मोदी जी ने देश में जो काम किए हैं, उसी को लेकर बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतरी है और इस बार भी बीजेपी राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर हैट्रिक लगाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement