Advertisement

ओडिशा में BJP को लगा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष लेखाश्री ने इस्तीफा देकर थामा BJD का दामन

लोकसभा चुनाव से ठीक बीजेपी को ओडिशा में झटका लगा है. राज्य बीजेपी की उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंतसिंघर ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी बीजद का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद वह पार्टी नेतृत्व का भरोसा नहीं जीत पाईं. वह बालासोर से बीजेडी उम्मीदवार हो सकती हैं.

 लेखाश्री सामंतसिंघर (फोटो-फेसबुक) लेखाश्री सामंतसिंघर (फोटो-फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

ओडिशा में चुनाव से पहले बीजेपी को अहम झटका लगा है. पार्टी की ओडिशा इकाई की उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंतसिंघर ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजू जनता दल का दामन थाम लिया. लेखाश्री भृगु बक्सीपात्रा के बाद बीजेपी की दूसरी भाजपा ओडिशा प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने चुनाव से कुछ सप्ताह पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और बीजद में शामिल हो गए.

Advertisement

ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल को लिखे अपने त्यागपत्र में लेखाश्री ने कहा कि नेतृत्व का विश्वास अर्जित करने में "विफल" होने के कारण उन्होंने भगवा पार्टी छोड़ने का फैसला किया हैं. लेखाश्री ने कहा, 'मैंने पिछले दस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाया. पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के बावजूद, मैं नेतृत्व का विश्वास हासिल नहीं कर सकी. इसलिए, मुझे लगता है कि मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ओडिशा के लोगों की सेवा करने की मेरी इच्छा बाधित हो रही है.' 

यह भी पढ़ें: पहले चरण की वोटिंग से पहले ओडिशा में तीन नए अफसरों की तैनाती, चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

सीएम को बोलीं- थैंक्यू

लेखाश्री रविवार को पार्टी सांसद मानस मंगराज और सस्मित पात्रा की मौजूदगी में बीजद में शामिल हुईं. बीजद के राज्य मुख्यालय 'संखा भवन' में क्षेत्रीय पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, "ऐसी पार्टी के लिए पसीना बहाने के बाद बदलाव करना मुश्किल है जिसने मेरी मेहनत को नहीं पहचाना. मुझे स्वीकार करने के लिए मैं बीजद को धन्यवाद देती हूं. मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विकासात्मक गतिविधियों से प्रेरित हूं. मैं बीजद के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी." 

Advertisement

बालासोर से मिल सकता है टिकट

चूंकि बीजद ने अभी तक बालासोर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, इसलिए माना जा रहा है कि वह बालासोर लोकसभा सीट बीजेडी उम्मीदवार हो सकती हैं. बीजद ने 2019 में राज्य की 21 लोकसभा सीटों के लिए सात महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, हालांकि, इस बार पार्टी ने अब तक केवल छह महिला उम्मीदवारों को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: नवीन पटनायक के पावरफुल IAS अफसर ने लिया VRS, बीजद में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement