Advertisement

aajtak e-चुनाव में एनडीए को 397 सीटें, इंडिया गठबंधन को 121 सीटें मिलने का अनुमान

aajtak e-चुनाव के सर्वे में करीब सवा लाख लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें से लगभग 73% लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगातार तीसरी बार सत्ता में देखने की इच्छा जताई जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक को लगभग 23% वोट मिले. करीब 4 फीसदी वोट अन्य को मिले. अगर इन वोटों को सीटों में बांट दिया जाए तो एनडीए को 397 सीटें मिलने का अनुमान है.

आज तक ई-चुनाव के लिए ऑनलाइन पोल आयोजित किया था. आज तक ई-चुनाव के लिए ऑनलाइन पोल आयोजित किया था.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

लोकसभा चुनाव के सात चरणों में संपन्न हुई वोटिंग में देशभर के करोड़ों मतदाताओं ने अपने वोट के जरिए नई सरकार के गठन का जनादेश ईवीएम में दर्ज किया. इस दौरान aajtak.in ने भी अपनी विशेष प्रस्तुति e-चुनाव के जरिए ऑनलाइन सर्वे कराया और जनता का मूड जानने की कोशिश की. अब जबकि देशभर में वोटिंग संपन्न हो चुकी है, एक्जिट पोल के नतीजे एनडीए की सत्ता में धमाकेदार वापसी की मुनादी कर रहे हैं तब समय है ये जानने का कि आखिर aajtak.in के रीडर्स ने अपना जनादेश किस पार्टी के पक्ष में दिया.

Advertisement

बता दें कि करीब सवा लाख लोगों ने इस e-चुनाव में हिस्सा लिया. इनमें से लगभग 73% लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगातार तीसरी बार सत्ता में देखने की इच्छा जताई जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक को लगभग 23% वोट मिले. करीब 4 फीसदी वोट अन्य को मिले. अगर इन वोटों को सीटों में बांट दिया जाए तो एनडीए को 397 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के हिस्से में 121 सीटें आती दिख रही हैं. इस हिसाब से अन्य के हिस्से में 25 सीटें आ रही हैं. 

कैसे होता है e-चुनाव?

ये e-चुनाव एक मोबाइल नंबर,एक-वोट फॉर्मेट के आधार पर कराया गया. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ ही ई-चुनाव की वोटिंग लाइन जनता के लिए खोल दी गई जो सातवें चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ 1 जून को ही बंद हुई. इस दौरान एक लाख तीस हजार से ज्यादा लोगों ने अपने राज्य चुने और वहां चुनाव मैदान में दो-दो हाथ कर रही पार्टियों में से अपनी पसंदीदा पार्टी के लिए वोट किया. वोटिंग के आंकड़े प्रामाणिक हों और एक ही व्यक्ति बार-बार वोट डालकर अंतिम परिणामों को प्रभावित ना कर सके, इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर के जरिए सिर्फ एक बार ही वोट करने की अनुमति दी गई और उसके वोट को पूरी तरह गोपनीय रखा गया.

Advertisement

दिल्ली की जनता ने किसे दिया डिजिटली वोट?

अगर दिल्ली की बात करें तो ई-चुनाव तकरीबन वही नतीजे बता रहा है जो ज्यादातर एक्जिट पोल बता रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी को छह तो इंडिया गठबंधन को एक सीट मिलने का अनुमान है. 

जानें उत्तर प्रदेश के वोटर का मिजाज

यूपी के बारे में कहा जाता है कि यहां की सियासी नब्ज पकड़ने में बड़े से बड़े धाकड़ मात खा जाते हैं. e-चुनाव की बात करें तो उसके मुताबिक एनडीए को यहां 57 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 20 जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो इंडिया गठबंधन के लिए ई-चुनाव एक तरह से अच्छी खबर लेकर आया है क्योंकि उसे इसमें तमाम एजेंसियों के एक्जिट पोल के उलट ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. गौरतलब है कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया, सी वोटर और टुडे चाणक्य जैसे कई एक्जिट पोल बीजेपी को 62 से 68 सीटें दे रहे हैं. लेकिन ई-चुनाव का वोटिंग पैटर्न इससे अलग इशारे कर रहा है.

यह भी पढ़ें: वोट देते समय उम्मीदवारों में सबसे पहले क्या देखते हैं वोटर? aajtak.in के सर्वे के ये रहे नतीजे

साउथ इंडिया में कड़ी टक्कर

ई-चुनाव के नतीजों को देखें तो इसमें हिंदी पट्टी के राज्यों के साथ-साथ पश्चिमी राज्यों में भी बीजेपी के पक्ष में भारी समर्थन देखने को मिला है. दक्षिण भारत में इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. यहां बीजेपी ने पहले ही अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि, बीजेपी को केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

Advertisement

मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में कांग्रेस बनी पसंद

ई-चुनाव सर्वे में बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया ब्लॉक के पक्ष में लहर देखने को मिली है. जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इन नतीजों में अरुणाचल प्रदेश में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. असम में ज्यादातर लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है. हालांकि, तस्वीर 4 जून को ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती होगी और असली नतीजे सामने आएंगे.

राजस्थान की 25 सीटों का क्या है मिजाज

राजस्थान में भी e-चुनाव के नतीजे इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजों पर मुहर लगाते दिखते हैं. इसके मुताबिक एनडीए को यहां 18 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. गौरतलब है कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एक्जिट पोल राजस्थान के रण में एनडीए को 16 से 19 और कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहा है. 

बिहार में NDA को 29 सीटें

बिहार की राजनीतिक हवा भांपने में सियासी दिग्गज तक मात खा जाते हैं लेकिन e-चुनाव में यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन को तकरीबन उतनी ही सीटें मिलती दिख रही हैं जितनी कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एक्जिट पोल इन गठबंधनों के दे रहा है. यहां e-चुनाव और आजतक का एक्जिट पोल एक-दूसरे के नतीजों पर मुहर लगाता दिख रहा है. e-चुनाव में यहां एनडीए को 29, इंडिया गठबंधन को 9 और अन्य को 2 मिल रही हैं.

Advertisement

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भाजपा को 4 सीटें

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की जनता ने भी आजतक के e चुनाव में जमकर वोट किया. आजतक के e चुनाव के मुताबिक NDA को 81 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 15 फीसदी तो अन्य को 4 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो 5 सांसदों वाले इस राज्य में 4 सीट NDA को 1 सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है.  

महाराष्ट्र में NDA को 33 सीटें मिलने का अनुमान

महाराष्ट्र के e चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो NDA को 70 फीसदी वोट मिल सकता है. इंडिया को 28 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है तो अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सीटों के लिहाज से बात करें तो भाजपा के NDA गठबंधन को 33 सीटें, इंडिया गठबंधन को 13 सीटें और 1 सीट अन्य को मिलती दिख रही है.  

कर्नाटक में NDA को 82 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

कर्नाटक के e चुनाव में NDA गठबंधन को 23 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत पर बात करें तो NDA को 82 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य को 1 फीसदी वोट मिल सकता है. 

Advertisement

गुजरात में क्लीन स्वीप नहीं कर रही भाजपा

गुजरात में इस बार भाजपा क्लीन स्वीप करती नजर नहीं आ रही है. 84 फीसदी जनता ने भाजपा को वोट दिया है. तो वहीं 15 फीसदी लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इंडिया गठबंधन को वोट दिया. सीट शेयरिंग के लिहाज से बात करें तो भाजपा+ को 22 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गठबंधन को 4 सीट मिल सकती हैं. हालांकि एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में स्थिति कुछ अलग है. एग्जिट पोल में भाजपा क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है जबकि ई-चुनाव में ऐसा नहीं है. 

तेलंगाना में क्या कहता है e चुनाव का आंकड़ा

तेलंगाना में NDA को 76 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं BRS को 4 फीसदी ही वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA गठबंधन को 18 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं 2 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाता दिख रहा है. सीटों की बात करें तो 17 सांसदों वाले राज्य में एनडीए को 13 सीटें बीआरएस को 1 सीट और इंडिया को 3 सीट मिलती दिख रही हैं. 

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को झटका?

पश्चिम बंगाल में भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. वोट शेयर के आंकड़े में NDA को 81 फीसदी, तृणमूल को 11 फीसदी और कांग्रेस+ को 6 फीसदी व अन्य को 1 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा सीट के लिहाज से बात करें तो 34 सीटें एनडीए को मिलती दिख रही हैं. TMC को 5 फीसदी सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 1 सीट अन्य को मिलने का अनुमान है. बताते चलें कि राज्य में कांग्रेस और तृणमूल के बीच सहमति नहीं बन सकी थी. अन्य राज्यों में TMC और कांग्रेस एक साथ इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

ओडिशा में भाजपा को फायदा 

ओडिशा की 21 साटों की बात करें तो NDA को 77 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल को 13 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 9 फीसदी और अन्य को 1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. e चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 16 सीटें, बीजेडी को 3 सीटें, इंडिया गठबंधन को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

2014 में सटीक निकले थे ई-चुनाव के नतीजे

पहला ई-चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आयोजित किया गया था और इसमें चुनाव के नतीजे एकदम सटीक निकले थे. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को हराकर 336 सीटें जीत सत्ता में आया था. 2019 के आम चुनावों में e-चुनाव की भविष्यवाणी एक बार फिर नतीजों के करीब देखी गई थी. इन चुनावों में एनडीए ने 353 सीटें जीतीं थी. जबकि विपक्षी गठबंधन को सिर्फ 91 सीटें मिली थीं.

यह भी पढ़ें: aajtak.in पर पब्लिक ने बनाया अपना मेनिफेस्टो, 'भ्रष्टाचारियों को जेल' सबसे पहला वादा

बीजेपी को तीसरी बार सत्ता मिलने का अनुमान

शनिवार को आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सत्ता की हैट्रिक का अनुमान लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के तगड़े आसार हैं. अधिकांश सर्वे में कहा गया है कि एनडीए को 350 से 380 के बीच सीटें मिलने की संभावना है. 2019 में एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 53 सीटों पर और उसके सहयोगी 38 सीटों पर सिमट गए थे.

Advertisement

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में इस बार एनडीए को 361-401 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. टुडे चाणक्य ने एनडीए की 400 सीटें आने की संभावना जताई है. इसमें भाजपा को अकेले 335 सीटें आने का अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement