Advertisement

देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अभिजीत दास, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक तीन दिन पहले बीजेपी ने प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी तो वहीं फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है. अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास को उतारा गया है.

BJP BJP
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी तो वहीं फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है.

फिरोजाबाद में मौजूदा सांसद चंद्रसेन सिंह जादौन को बदलकर ठाकुर विश्वदीप सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. बीजेपी ने देवरिया से सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. अब यहां से शशांक मणि त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे. शशांक पूर्व सांसद जनरल प्रकाशमणि त्रिपाठी के बेटे हैं.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी के खिलाफ इन्हें मिला टिकट

बीजेपी ने कोलकाता की चर्चित डायमंड हार्बर सीट के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिया है. इस सीट से बीजेपी ने अभिजीत दास को (बॉबी) को मैदान में उतारा है. दरअसल, इस सीट से TMC नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनिता सोमप्रकाश को होशियारपुर से टिकट मिला है. 

सतारा में एनसीपी और बीजेपी के बीच खींचतान

पार्टी ने महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोसले को टिकट दिया है. सतारा सीट महाराष्ट्र की उन 9 सीटों में से एक है, जिस पर महायुति के बीच कुछ निश्चय नहीं किया गया था. यहां बीजेपी और एनसीपी के बीच खींचतान देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी ने 2019 के उपचुनाव में भी छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज वर्तमान राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोसले को टिकट दिया था, जो तब चुनाव हार गए थे. इस बार सतारा से एनसीपी शरद पवार गुट ने शशिकांत शिंदे को टिकट दिया है.

Advertisement

भदोही से विनोद कुमार बिंद को बनाया उम्मीदवार

इससे पहले बीजेपी ने 11 अप्रैल को 11वीं लिस्‍ट जारी की थी. इस लिस्‍ट में सिर्फ एक ही प्रत्‍याशी का नाम था. बीजेपी नेउत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement