Advertisement

'दिल्ली में कहां गए INDIA ब्लॉक साथी...', सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर BJP का तंज

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंडिया ब्लाॉक सिर्फ सीट बंटवारे तक ही सीमित है और यहीं तक रहेगा. बीजेपी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के महज 7 महीने बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं और ऐसे में कोई भी आम आदमी पार्टी विधायक नहीं चाहता कि उनके क्षेत्र का कोई कांग्रेस नेता फिर से सक्रिय हो.

बीजेपी ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर निशाना साधा बीजेपी ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर निशाना साधा
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और AAP नेता कुलदीप कुमार के लिए रोड शो किया. इस रोड शो को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने कहा कि INDIA ब्लॉक जिस तरह अलग-अलग दिशा में चल रहा है, बहुत मुमकिन है वह 25 मई से पहले दम तोड़ देगा. 

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों के लोकसभा चुनाव प्रचार के पहले बड़े कार्यक्रम में एकजुटता के ढोल की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के रोड शो में इंडिया ब्लॉक की सहयोगी कांग्रेस का एक भी नेता नजर नहीं आया. इस रोड शो के जरिए साफ नजर आता है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के लिए किसी भी सूरत में वोट मांगना नहीं चाहते.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि रोड शो में ना तो दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली नजर आए, ना ही पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और न अनिल चौधरी. ये तीनों दिग्गज नेता पूर्वी दिल्ली राजनीति में सक्रिय हैं. लेकिन उन्होंने सुनीता केजरीवाल के रोड शो से दूरी बनाकर रखी. बता दें कि जिस वक्त अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो रही थी, इनमें से दो नेता तो उनके घर भी गए थे.

Advertisement

बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंडिया ब्लाॉक सिर्फ सीट बंटवारे तक ही सीमित है और यहीं तक रहेगा. बीजेपी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के महज 7 महीने बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं और ऐसे में कोई भी आम आदमी पार्टी विधायक नहीं चाहता कि उनके क्षेत्र का कोई कांग्रेस नेता फिर से सक्रिय हो या जमीन पर लोगों से जुड़े. इसी तरह जो दो-चार कांग्रेस नेता जमीन पर सक्रिय हैं, वह अपने समर्थकों को आम आदमी पार्टी विधायकों, लोकसभा प्रत्याशी के संपर्क में आने देना नहीं चाहते.

कांग्रेस ने दी सफाई 

दिल्ली में कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी, जिसके अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा हैं, वह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के साथ आने वाले दिनों में कोऑर्डिनेशन करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आजतक को बताया कि उनकी कई नेताओं से बातचीत चल रही है. जल्द ही एक साथ बैठक करके सड़कों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता प्रचार करते दिखाई देंगे.

दिल्ली में 4-3 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रही AAP-कांग्रेस

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इसी कड़ी में AAP राजधानी की 4 लोकसभा सीटें तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछलों दिनों रामलीला मैदान में हुई इंडिया ब्लॉक की साझा रैली में कांग्रेस और विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ सुनीता केजरीवाल ने भी मंच साझा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement