Advertisement

'मायावती ने मुझे फिर से बनाया जौनपुर से अपना उम्मीदवार', बसपा सांसद श्याम सिंह यादव का बड़ा दावा

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने दावा किया है कि देर रात मायावती जी का फोन आया और कहा कि आपको दोबारा वहां से प्रत्याशी बनाया जा रहा है. इस सीट से बसपा ने पहले बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को टिकट दिया था.

श्याम सिंह यादव श्याम सिंह यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से मायावती की  बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है, यह दावा बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने किया है. उनके मुताबिक, पार्टी ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से अपना कैंडिडेट बनाया है. श्याम सिंह यादव आज यानि नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

Advertisement

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि देर रात बहन जी यानी मायावती का फोन आया और कहा कि आपको दोबारा वहां से प्रत्याशी बनाया जा रहा है.

खुद को बताया सौभाग्यशाली

टिकट मिलने पर श्याम सिंह यादव ने कहा, 'उन्होने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि रात 1 बजे मुझे बहन जी ने फोन किया और अपने आशीर्वाद से नवाजा और कहा कि आपको फिर से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बना रही हूं. अपने कागज वगैरह तैयार कर लो. मैं तो आज बाहर के लिए निकलने वाला था, ये तो संयोग है कि उनका फोन आ गया रात को. मेरे सब पेपर वगैरह तैयार हैं.' 

ये भी पढ़ें: 'मेरे ऊपर रात में लिखा गया मुकदमा, 3 घंटे में किया गिरफ्तार...' बोले धनंजय सिंह

ज्योतिषी ने की है भविष्यवाणी

Advertisement

टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए श्याम सिंह यादव ने कहा, 'रात को मैं जल्द सो गया था क्योंकि मुझे आउट ऑफ स्टेशन जाना था. रात को बहन जी का फोन आ गया.. अब कुछ दिन संसदीय क्षेत्र में रहूंगा. 1 बजे के आसपास नामांकन करूंगा. मुझे लगता है कि सिराज-ए-हिंद की जनता मुझे आशीर्वाद देगी. एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा था कि अगला एमपी आपको ही होना है. तो मैंने उनसे कहा कि यहां टिकट तो मिला नहीं तो सांसद कैसे बनूगां? तो उसने कहा कि ये तो मैं नहीं जानता हूं, लेकिन ऐसा योग कह रहा हूं... कल रात कॉल आ गया...'

रविवार को भी आई थी टिकट कटने की खबर

 आपको बता दें कि रविवार को भी ऐसी खबरें आई की बसपा ने श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है. लेकिन पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि टिकट बदलने की खबर गलत है. लेकिन अब पार्टी ने श्रीकला का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट देकर रविवार की खबर को सही साबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बाबा नीम करोली के कैंची धाम पहुंचे बाहुबली धनंजय सिंह, बरेली जेल से आज ही हुए हैं रिहा

कौन हैं श्रीकला रेड्डी?
श्रीकला रेड्डी तेलंगाना की बिजनेस फैमिली निप्पो बैट्री ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं. श्रीकला के पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष और तेलंगाना की हुजूर नगर सीट से निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं. श्रीकला की मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं. श्रीकला रेड्डी को 5 साल पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता भी दिलाई थी. साल 2021 में धनंजय ने अपनी पत्नी को जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement