Advertisement

BSP ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने इस लिस्ट में उत्तराखंड की पांच लोकसभा पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो) BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने इस लिस्ट में उत्तराखंड की पांच लोकसभा पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

बीएसपी ने इस लिस्ट में उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा (अजा) से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर, अख्तर अली माहीगिर, हरिद्वार से जमील अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने एक दिन में दो लिस्ट जारी कर उत्तर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. पहली लिस्ट में उन्होंने 16 उम्मीदवार में से 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, शाम को दूसरी लिस्ट जारी कर 9 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में क्यों अपना आधार नहीं बना पाई बहुजन समाज पार्टी

ये हैं यूपी में बसपा के प्रत्याशी

1-सहारनपुर- माजिद अली
2- कैराना- श्रीपाल सिंह
3- मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति  
4- बिजनौर- विजेन्द्र सिंह 
5- नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह 
6- मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी 
7 - रामपुर- जीशान खान
8- सम्भल- शौलत अली
9- अमरोहा- मुजाहिद हुसैन  
10-मेरठ- देववृत्त त्यागी 
11- बागपत- प्रवीण बंसल
12. गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी
13- बुलन्दशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव 
14-आंवला- आबिद अली
15- पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
16- शाहजहांपुर  (SC)- डॉ. दोदराम वर्मा
17-हाथरस- प्रेमबाबू धनगर
18- मथुरा- कमलकांत उपमन्यु
19- आगरा- पूजा अमरोही
20- फतेहपुर सीकरी- रामनिवास शर्मा
21- फिरोजबाद- सत्येंद्र जैन सौली
22- इटावा- सारिका सिंह बघेल
23- कानपुर- कुलदीप भदौरिया
24- अकबरपुर- राजेश कुमार द्विवेदी
25- जालौन-सुरेश चंद्र गौतमबिक

Advertisement

उत्तराखंड में दलित समुदाय हमेशा निर्णायक भूमिका में रहा है. उत्तराखंड में अनुसूचित जाति की आबादी 18.50 फीसदी के करीब है. 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 18,92,516 है. उत्तराखंड के 11 पर्वतीय जिलों में दलित आबादी 10.14 लाख है, जबकि तीन मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 8.78 लाख है. सूबे में सबसे सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी हरिद्वार जिले में 411274 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement