Advertisement

BSP ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की 10वीं सूची, एक दिन बाद ही बदला अमेठी का उम्मीदवार

बीएसपी ने अमेठी से नन्हे सिंह चौहान, प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया है. रविवार को जारी उम्मीदवारों की 9वीं सूची में भी बीएसपी ने अपने तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसमें संतकबीरनगर से सैय्यद दानिश, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्या और आजमगढ़ से सबीहा अंसारी का नाम शामिल था.

बसपा ने अपने कैंडिडेट की 10वीं लिस्ट जारी की है (Photo: PTI/India Today) बसपा ने अपने कैंडिडेट की 10वीं लिस्ट जारी की है (Photo: PTI/India Today)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने अमेठी, प्रतापगढ़ और झांसी के प्रत्याशियों का ऐलान किया है. गौर करने वाली बात यह है कि बीएसपी ने एक दिन के भीतर ही अमेठी से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. एक दिन पहले पार्टी ने अपनी 9वीं सूची जारी की थी जिसमें अमेठी से उम्मीदवार की घोषणा की गई थी जिसे अब बदल दिया गया है.

Advertisement

बीएसपी ने अमेठी से नन्हे सिंह चौहान, प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया है. रविवार को जारी उम्मीदवारों की 9वीं सूची में भी बीएसपी ने अपने तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसमें संतकबीरनगर से सैय्यद दानिश, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्या और आजमगढ़ से सबीहा अंसारी का नाम शामिल था.

बीएसपी ने बदला अमेठी से उम्मीदवार

सोमवार को जारी सूची में बीएसपी ने रवि प्रकाश मौर्या की जगह नन्हे सिंह चौहान को अमेठी का उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने गत 25 अप्रैल को रायबरेली सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. ठाकुर प्रसाद यहां से हाथी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. रायबरेली से बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद दो बार यहां से विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, लेकिन हार गए थे. 

Advertisement

कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों पर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में अब तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. वहीं बीजेपी ने अमेठी से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया है. लेकिन रायबरेली में बीजेपी के उम्मीदवार पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. बसपा 2019 के आम चुनावों के विपरीत, जब वह समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन में थी, इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है.

लोकसभा में सर्वाधिक 80 सांसद भेजने वाले उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. पहले और दूसरे चरण में 16 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. राज्य में एक बार फिर 7 मई और 13 मई को तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश के मतदाता क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में भी मतदान करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement