Advertisement

कोई पहुंचा ऊंट पर तो किसी ने की बैलगाड़ी की सवारी... उम्मीदवारों ने अनोखे अंदाज में किया नामांकन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी साहेब खान पठान अपना नामांकन दाखिल करने ऊंट की सवारी कर पहुंचे. माला पहने और ऊंट की सवारी करते साहेब खान पठान ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

उम्मीदवारों ने अनोखे ढंग से दाखिल किया नामांकन उम्मीदवारों ने अनोखे ढंग से दाखिल किया नामांकन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. बुधवार शाम को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया. लेकिन अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की तैयारी लगातार जारी है. बुधवार को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बड़े अनोखे तरीके से नामांकन दाखिल करते देखा गया. इस दौरान कोई ऊंट पर नामांकन फाइल करने पहुंचा तो कोई बैलगाड़ी की सवारी करते नजर आया. 

Advertisement

ऊंट से नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी साहेब खान पठान अपना नामांकन दाखिल करने ऊंट की सवारी कर पहुंचे. माला पहने और ऊंट की सवारी करते साहेब खान पठान ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं बिहार में एक उम्मीदवार के हेलिकॉप्टर को अनुमति नहीं मिली तो वह बैलगाड़ी पर नामांकन करने पहुंच गया.

उजियारपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश राय ने अनोखे ढंग से नामांकन दाखिल किया. उनके हेलिकॉप्टर की परमिशन नहीं मिली तो वह बैलगाड़ी पर नामांकन करने पहुंच गए. आरजेडी से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमरेश राय ने हेलिकॉप्टर से पहुंच कर नामांकन करने का ऐलान किया था. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी तो वह मानर बजाते हुए बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंच गए. 

'द ग्रेट खली' ने किया रोड शो

Advertisement

'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पहलवान और भाजपा नेता दलीप सिंह राणा ने राजस्थान के बाड़मेर में एक रोड शो किया. उन्होंने कहा कि बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया है. हम चाहते हैं कि '400 पार' का नारा पूरा हो. केरल से दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर भी आई. 

मलप्पुरम के वंदूर में एक रोड शो के दौरान एलडीएफ और यूडीएफ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. एलडीएफ और यूडीएफ त्रिशूर से अपने-अपने लोकसभा उम्मीदवारों वीएस सुनील कुमार और के मुरलीधरन के लिए रोड शो कर रहे थे. इस दौरान दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

केरल में कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों का हुआ सामना

केरल में चुनावी प्रचार के आखिरी दिन एक विशेष कार्यक्रम 'कलशकोट्टु' या 'कोट्टिकलासम' होता है, जहां हर सीट के लोकसभा प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में एक स्थान पर बड़ी संख्या में रोड शो और सभा करते हैं. इसी कड़ी में तिरुवनंतपुरम में क्रेन पर राजीव चंद्रशेखर और शशि थरूर का रोड शो भी हुआ. दोनों एक दूसरे के सामने रोड शो करते नजर आए. 

इटावा में पति के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी मृदुला कठेरिया

हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से BJP प्रत्याशी माधवी लता ने भी अपना नामांकन भरा. उससे पहले वह श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंची जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया की पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया. इटावा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मृदुला कठेरिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement