Advertisement

Chandigarh Loksabha Result: चंडीगढ़ सीट से जीते मनीष तिवारी, बीजेपी के संजय टंडन को 2504 वोटों से हराया

Chandigarh Lok Sabha Election Result: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किरण खेर की जगह संजय टंडन को मैदान में उतारा था. दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी थे. वह यह चुनाव जीत गए हैं.

मनीष तिवारी ने संजय टंडन को हराया मनीष तिवारी ने संजय टंडन को हराया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

Chandigarh Loksabha Result: लोकसभा चुनाव 2024 की प्रमुख हॉट सीटों में से एक चंडीगढ़ की सीट पर लोगों की निगाहें टिकी हुई थीं. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किरण खेर की जगह संजय टंडन को मैदान में उतारा था. दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी थे. कांग्रेस ने यहां से पवन कुमार बंसल की जगह मनीष पर भरोसा जताया था. इस सीट से मनीष तिवारी जीत गए हैं.

Advertisement

चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 2504 वोटों से विजयी घोषित किया गया है.

बता दें कि 2014 और 2019 में चंडीगढ़ संसदीय सीट पर बीजेपी की किरण खेर को जीत मिली थी. इससे पहले साल 2004 और 2009 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल संसद में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन पार्टी ने इस बार उनकी जगह मनीष तिवारी को यहां से लड़ाने का फैसला किया. आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में मनीष तिवारी का समर्थन किया है और अरविंद केजरीवाल ने उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया था.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक चंडीगढ़ में मनीष तिवारी को बढ़त मिलती नजर आ रही थी. पिछले चुनाव की बात करें तो साल 2019 में किरण खेर को चंडीगढ़ में 50.64 प्रतिशत वोट मिले थे. पवन बंसल 40.35 प्रतिशत वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को करीब 4 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement