Advertisement

'मोदी के 'हनुमान' तेजस्वी के लिए कर रहे हैं काम', पशुपति खेमे का चिराग पर बड़ा हमला

हाजीपुर सीट को लेकर एलजेपी के दोनों खेमों में बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है. चिराग पासवान खेमे के साथ-साथ पशुपति पारस खेमा भी हाजीपुर सीट पर दावा कर रहा है. इसे लेकर अब पशुपति पारस की गुट वाली एलजेपी ने चिराग को निशाने पर लिया है.

पशुपति पारस और चिराग पासवान पशुपति पारस और चिराग पासवान
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में अभी तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. इस बीच एनडीए के के सहयोगी एलजेपी के दो गुटों में हो रही बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है. अब चाचा पशुपति नाथ के प्रवक्ता ने उनके भतीजे चिराग पासवान को निशाने पर लिया है. 

दरअसल हाजीपुर सीट पर एलजेपी के दोनों गुट दावा कर रहे हैं, चिराग पासवान खेमे के बाद अब पशुपति पारस खेमा कह रहा है कि हाजीपुर सीट से पशुपति ही एनडीए के उम्मीदवार होंगे.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए एलजेपी पशुपति पारस खेमे के नेता और प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बिहार में सब ठीक है और अमित शाह, नीतीश कुमार और पशुपति पारस के नेतृत्व में सीट बंटवारे पर चीजें साफ हो जाएंगी. एलजेपी नेता ने कहा, "हम सीएम नीतीश कुमार का इंतजार कर रहे हैं, जो 13 मार्च को यूके से लौटेंगे और फिर अंतिम सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी. हम बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे."

यह भी पढ़ें: 'चिराग ने पैर छुए तो लोगों को गलतफहमी हुई', बोले पशुपति पारस, हाजीपुर सीट छोड़ने को नहीं तैयार

चिराग क्या जवाब देंगे?

जब उनसे हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान के दावे बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चिराग जमुई से सांसद हैं, हमारे नेता राम विलास पासवान ने 2014 में चिराग को जमुई के लोगों को और उनके चाचा पशुपति पारस को हाजीपुर से सांसद बनाया था. उन्होंने चिराग पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'चिराग को जमुई से चुनाव लड़ना चाहिए, वे जमुई की जनता को क्या जवाब देंगे? वह युद्ध के मैदान से क्यों भाग रहे हैं.'

Advertisement

आपको बता दें कि 1977 से रामविलास पासवान ने हाजीपुर की जनता की सेवा की और फिर 2019 में उन्होंने यह सीट अपने भाई पशुपति पारस को दे दी.अग्रवाल ने दावा किया, 'एनडीए नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि पशुपति पारस हाजीपुर से उसके उम्मीदवार होंगे.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चिराग दबाव की राजनीति कर रहे हैं.

तेजस्वी के लिए काम कर रहे हैं चिराग

चिराग पर बड़ा आरोप लगाते हुए अग्रवाल ने कहा, "जैसा कि उन्होंने पहले कहा है कि वह मोदी के हनुमान हैं लेकिन वह तेजस्वी यादव के लिए काम कर रहे हैं." सूत्रों के मुताबिक बिहार में महागठबंधन (महागठबंधन) ने कथित तौर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को आठ लोकसभा सीटों की पेशकश की है.
यह भी पढ़ें: 'उनका एनडीए में स्वागत...', सीएम नीतीश को लेकर पशुपति पारस का बड़ा बयान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement