Advertisement

पिता रामविलास की परंपरागत हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, किया ऐलान

चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के मैदान में हाजीपुर से उतरने जा रहे हैं. अपने दिवंगत पिता की परंपरागत सीट से चुनाव लड़ने जा रहे चिराग को दो दिन पहले ही NDA में सीट बंटवारे के दौरान 5 सीटें मिली हैं.

Chirag Paswan (File Photo) Chirag Paswan (File Photo)
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

बिहार में NDA के सीट बंटवारे के दो दिन बाद चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान अपने पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को इसका ऐलान किया है.

खास बात यह है कि चिराग पासवान के पिता दिवंगत रामविलास पासवान हाजीपुर सीट से 9 बार सांसद रहे. 1977 के चुनाव में रामविलास पासवान ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को सवा चार लाख वोटों के अंतर से हरा दिया था. ये पहली बार था जब किसी नेता ने इतनी बड़ी जीत हासिल की थी. ये जीत इतनी बड़ी थी कि उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया.

Advertisement

2019 में हाजीपुर से जीते पशुपति

1977 के चुनाव के बाद हाजीपुर सीट पर रामविलास पासवान का दबदबा बन गया. 1984 और 2009 का चुनाव छोड़कर वो बाकी सभी चुनावों में यहां से जीते. वो यहां से 9 बार सांसद रहे. आखिरी बार रामविलास पासवान ने 2014 में यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद वो राज्यसभा में चले गए. 2019 में उनके छोटे भाई पशुपति पारस यहां से सांसद बने.

2 दिन पहले हुआ सीटों का बंटवारा

दो दिन पहले (18 मार्च) ही NDA में बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर बंटवारा हुआ है. इस बंटवारे में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिली हैं. वहीं, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है. 

Advertisement

चिराग के खाते में आईं ये 5 सीटें

चिराग पासवान को इस बार 5 लोकसभा सीटें मिली हैं, जिनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई शामिल हैं. हालांकि, फिलहाल इन पांचों सीटों से पशुपति पारस की पार्टी के नेता सांसद हैं. दरअसल रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा में फूट पड़ गई थी. पार्टी में फूट पड़ने के बाद लोजपा के दो गुट हो गए, जिनमें एक गुट के मुखिया पशुपति पारस हैं और दूसरे गुट के मुखिया चिराग पासवान हैं. चिराग पासवान फिलहाल खुद जमुई से सांसद हैं. वहीं लोजपा के अन्य सांसदों की बात करें तो हाजीपुर सीट से पशुपति पारस, खगड़िया से महबूब अली कैसर, वैशाली से वीना देवी और समस्तीपुर से प्रिंस राज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद हैं.

पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं

चिराग पासवान के चाचा और RLJP प्रमुख पशुपति पारस को NDA के सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिली है. इस बात से वह काफी नाराज भी हैं. पशुपति पारस ने एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देते समय उन्होंने कहा था कि उनके और उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement