Advertisement

ममता बनर्जी ने PM मोदी को दी जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की चुनौती, बोलीं- क्या आप तैयार हैं?

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है. इस सबके बीच बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के लिए चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही संस्थान भी तय करें.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश का सियासी मिजाज गरम है. पांच चरणों का मतदान हो चुका है और 25 मई को छठे चरण का मतदान होने वाला है. बीजेपी लगातार अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां द्वारा बनाया गया INDIA गठबंधन भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा है. आरोप-प्रत्यारोप औऱ बयानबाजी का दौर जारी है. इस सबके बीच बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए चुनौती दी है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की मांग करते हुए कहा, "मैं मोदी बाबू महाशय से पूछ रही हूं. कृपया आएं और स्थान तय करें. आप टेलीप्रॉम्प्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं अकेला आऊंगी. आप 10 अधिकारियों को ला सकते हैं और पत्रकारों से मुझसे सवाल करने के लिए कह सकते हैं. क्या आप तैयार हैं? मैं आपको चुनौती देती हूं. मैं तैयार हूं.

बता दें कि एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के बंगाल में कई वर्गों का ओबीसी दर्जा रद्द करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले अपने राज्य की नीतियों पर बात क्यों नहीं करते? जिन राज्यों में उनकी सरकार है, उस पर भी बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, यह (ओबीसी आरक्षण) कैबिनेट, विधानसभा में पारित किया गया था और इस पर अदालत का फैसला भी है. चुनाव से पहले भाजपा खेल रही है. भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति और एक दिन के लिए ऐसा कर रही है, ताकि वे 5 साल तक अपना भ्रष्टाचार जारी रख सकें. मुझे ऑर्डर मिल गया है. अब मैं खेला करूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement