Advertisement

दिग्विजय सिंह जबरदस्ती के प्रत्याशी...Bhopal में 4 लाख से ज्यादा वोटों से हारे थे: CM मोहन यादव

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह को पानी-बिजली-सड़क का दुश्मन बताया. कहा कि दिग्विजय को केवल सांसद बनने का शौक है. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में भोपाल से 4 लाख से अधिक वोट से चुनाव हारे थे. दिग्विजय सिंह खुद कहते हैं कि उनकी इच्छा के विरुद्ध कांग्रेस ने टिकट दे दिया.

MP के सीएम मोहन यादव. MP के सीएम मोहन यादव.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

MP News: राजगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की घेराबंदी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव बीनागंज पहुंचे थे. नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयानबाज़ी करते हुए उनके खून पर सवाल खड़े कर दिए. मुख्यमंत्री ने मंच से बयान देते हुए कहा कि बीजेपी के रोडमल नागर जबरदस्त प्रत्याशी हैं और दिग्विजय सिंह जबरदस्ती के प्रत्याशी हैं. भगवान राम के खिलाफ बोलते हुए दिग्विजय सिंह की जुबान क्यों नहीं सूख गई ..इनके खून में क्या है!

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. डॉक्टर मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा कि जिज़ तरह से भगवान कृष्ण की उंगली में सुदर्शन चक्र था जो अधर्म और अन्याय के खिलाफ कार्य करता था, ठीक उसी तरह जनता की उंगली में भी वोट रूपी सुदर्शन चक्र है. आप बटन दबाओगे, अपने आप 'जय श्री राम' होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खुद मोदी बनना है. पारस पत्थर की तरह बनकर लोहा और दूसरी धातु को भाजपा बनाना है.

सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह को पानी-बिजली-सड़क का दुश्मन बताते हुए कहा कि उन्हें केवल सांसद बनने का शौक है. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में भोपाल से 4 लाख से अधिक वोट से चुनाव हारे थे. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि उनकी इच्छा के विरुद्ध कांग्रेस ने टिकट दे दिया. जो लड़ने के पहले निराशाजनक बात करे, जिसके मन में जीतने की ललक न हो, उसका उठावना हो चुका है. मन और वचन से आगे बढ़ने वाला प्रत्याशी ही चुनाव जीतता है जैसे कि भाजपा.

Advertisement

डॉक्टर मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि अभागे लोगों ने भगवान राम के दृश्य को नकारा लानत भेजी. इन सज्जन (दिग्विजय सिंह)के पेट में दर्द हुआ. ये कहते हैं, कैसा पुतला बनाया है. अरे ऐसा बोलने से पहले इनकी जुबान क्यों नहीं सूख गई. इनके खून में क्या है शरीर में क्या है. ये इतनी गंदी बात क्यों बोलते हैं.
 
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस भले ही कुछ भी कहती रहे. लेकिन लाडली बहनों की धनराशि नहीं रुकेगी हम धनराशि देते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने पार्वती-कालीसिंध- चंबल की 33 हजार करोड़ की परियोजना का जिक्र करते हुए गुना जिले को लाभांवित करने की बात कही. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement