
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुरादाबाद की संभल लोकसभा सीट पर जनसभा संबोधित करने पहुंचे. अपने भाषण में कांग्रेस पर हमलवार होते हुए सीएम ने कहा कि, ये लोग अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खाने की छूट देना चाहते हैं, ये गोकशी की छूट देने की बात कर रहे हैं, क्या हिंदु्स्तान कभी इसे स्वीकार करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल लोकसभा क्षेत्र के बिलारी में जनसभा की. उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर जमकर हमला बोला और इसके साथ ही सपा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, ये लोग अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खाने की छूट देना चाहते हैं, यानी गोकशी की छूट देने की बात कर रहे हैं. ये बेशर्म लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये लोग अल्पसंख्यक को हमारी गाय को खाने की छूट देंगे, जबकि हमारा शास्त्र गाय को विश्व माता कहता है, उस गाय को ये कसाइयों के हाथों देंगे, क्या हिन्दुस्तान कभी इसे स्वीकार करेगा?"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'मेरी आपसे अपील है कि आपको सोचना होगा कि हमारा वोट,उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए, जो लोग वंदे मातरम गायन करने में संकोच करते हैं. भारत माता की जय करने में जिन्हें संकोच होता है. उनको आपका वोट जाने का मतलब, भारत के खिलाफ साजिश करने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है. हम लोग ऐसी सरकार बनाने में योगदान दें, जो आत्म निर्भर हो और विकसित हो. इससे महिलाएं और श्रमिक आत्मनिर्भर होगा.