Advertisement

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने आखिरी दिन वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला उर्फ श्याम सुंदर ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सातवें चरण के अंतिम दिन वाराणसी सीट पर 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसके साथ ही वाराणसी सीट पर कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर चुके हैं.

कॉमेडियन श्याम रंगीला. (photo source @ShyamRangeela) कॉमेडियन श्याम रंगीला. (photo source @ShyamRangeela)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अनपा नामांकन कर दिया है. अंतिम सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था.

अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी, लोग पार्टी के विनय कुमार त्रिपाठी, भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव, रीना राय, नेहा जायसवाल, अजीत कुमार जायसवाल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल,संदीप त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया.

Advertisement

41 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

इनके अलावा अखिल भारतीय परिवार पार्टी के हरप्रीत सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार नरसिंह, मौलिक अधिकार पार्टी के संतोष कुमार शर्मा, मानवीय भारत पार्टी के हेमंत कुमार यादव, राष्ट्र उदय पार्टी के सुरेश पाल,निर्दलीय उम्मीदवार रामकुमार जायसवाल, गांधियन पीपुल्स पार्टी के यशवंत कुमार गुप्ता, नित्यानंद पांडेय, अमित कुमार, जनहित किसान पार्टी के विजय नंदन, इंडियन नेशनल समाज पार्टी के सुनील कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर उर्फ श्याम रंगीला, तुषा मित्तल, विक्रम कुमार वर्मा, पीस पार्टी के परवेज कादिर खान, निर्दलीय योगेश कुमार शर्मा, वंचित इंसाफ पार्टी के वेदपाल शास्त्री और निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र रेड्डी समेत कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.वाराणसी सीट से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 41 हो गई है.

वहीं, कॉमेडियन ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया  कि मेरे पास चुनाव में नामांकन करने के नियम अनुसार सारे डॉक्यूमेंट्स हैं, लेकिन मेरा नामांकन नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिजेक्ट कर दो, नामांकन रद्द कर दो.वो अलग चीज है, पहले उस फाइल को तो लो. इस आगे वह वीडियो में पुलिस कर्मियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, Aajtak.in इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

वाराणसी में 1 जून को होगा मतदान
 
बता दें कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन की समीक्षा का अंतिम दिन 15 मई है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई अपराह्न 3 बजे तक है. इस सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement