Advertisement

गुजरात: आचार संहिता भंग की 10,000 शिकायत, सोना-चांदी, शराब और ड्रग्स समेत 86.82 करोड़ के सामान जब्त

चुनाव आयोग को आचार संहिता भंग की 10,000 शिकायत मिली. सबसे ज्यादा पोर्टल पर EVM की 6000, एप्लीकेशन के माध्यम से 1600 समेत मीडिया, राजनीतिक पक्ष, पंच से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गई है. गुजरात में चुनाव प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर रहने वाले 4 लाख कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अतुल तिवारी
  • ,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

गुजरात लोकसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को आचार संहिता भंग की अन तक 10,000 शिकायत मिली. चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने सोना, शराब और ड्रग्स समेत 86.82 करोड की चीजें जब्त की हैं.

फ्लाइंग स्क्वाड ने 86.82 करोड के सामान जब्त की
गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट और विधानसभा की 5 सीट पर उप - चुनाव के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. जिसके लिए 19 अप्रैल तक कैंडिडेट्स को अपना नामांकन दाखिल करना है. ऐसे में चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव खर्च के नियंत्रण के लिए गुजरात में 756 फ्लाइंग स्क्वाड की मदद से अभी तक 27.50 करोड़ की कीमत का 45 किलो से अधिक सोना, चांदी, 6.54 करोड़ कैश, 12 करोड़ की कीमत की शराब, 1.75 करोड़ नशाकारक द्रव्य, कार, टू व्हीलर समेत 39 करोड़ की चीजों को जब्त किया गया है.

Advertisement

चुनाव आयोग को आचार संहिता भंग की 10,000 शिकायत मिली. सबसे ज्यादा पोर्टल पर EVM की 6000, एप्लीकेशन के माध्यम से 1600 समेत मीडिया, राजनीतिक पक्ष, पंच से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गई है. गुजरात में चुनाव प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर रहने वाले 4 लाख कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर पर ही कर्मचारियों के लिए वोटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. तो गुजरात में 85 साल से अधिक आयु के 4.19 लाख मतदाता और 3.75 लाख दिव्यांग मतदाता अपने घर से वोट कर सके इसलिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

अहमदाबाद शहर के DCP कंट्रोल कोमल व्यास ने कहा, 16 मार्च से 13 अप्रैल के दौरान विभिन्न अपराधों में फरार 71 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 34 साल से फरार दो आरोपी और 20 साल से फरार 8 आरोपी शामिल है. अहमदाबाद शहर में ड्राइव 23 अप्रैल तक जारी रहेगी. अहमदाबाद में 84 चेक पोस्ट बनायी गई है. 12,718 लिटर देशी शराब, 17,850 अंग्रेज़ी शराब की बोतल समेत 78,220 रुपए कैश जब्त किए गए हैं. अहमदाबाद शहर में 5134 लाइसेंस वाले हथियार में से 4002 हथियार जमा किए गए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement