Advertisement

AAP और कांग्रेस के बीच हुई बैठक, सीट शेयरिंग पर कितनी आगे बढ़ी बात? मुकुल वासनिक ने बताया

सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पहले दौर की बैठक हुई. इसमें दोनों पार्टियों ने अपनी मांगों और प्रस्ताव वाले दस्तावेज साझा किए. अगली बैठक में सीट बंटवारे पर ठोस चर्चा होने की संभावना है.

आगामी लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर नई दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच बैठक हुई. (PC: X/@INC) आगामी लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर नई दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच बैठक हुई. (PC: X/@INC)
कुमार कुणाल/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए 8 जनवरी को नई दिल्ली में एक बैठक की. मीटिंग में कांग्रेस और AAP दोनों ने अपनी मांगों और प्रस्ताव संबंधित दस्तावेज साझा किए. सूत्रों के मुताबिक बैठक सकारात्मक मानी जा रही है. दोनों पार्टियों ने उन रणनीतियों और सीटों की संख्या के बारे में चर्चा की, जिन पर वे विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती हैं. 

Advertisement

दोनों पार्टियां अपने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करके बाद एक बार फिर आमने-सामने बैठेंगी. सीट शेयरिंग को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच दूसरे दौर की बैठक 11 या 12 जनवरी को हो सकती है. अगली बैठक में सीट बंटवारे पर और ठोस चर्चा होने की संभावना है. बैठक में AAP की ओर से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए. 

वहीं कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश की 5 सदस्यीय समिति ने बैठक में हिस्सा लिया. बता दें कि कांग्रेस ने इसी समिति को इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात करने के लिए अधिकृत किया है. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली भी बैठक में शामिल थे. बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव के कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 

Advertisement

'हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे'

उन्होंने कहा, 'हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों पर एक बैठक की. बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे. उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे. हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई. हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे'. इस बीच महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया ब्लॉक की कल अहम बैठक होगी. इसमें शिवसेना UBT की ओर से संजय राउत और विनायक राउत शामिल होंगे. 

एनसीपी की तरफ से सुप्रिया सुले और जयंत पाटील रहेंगे मौजूद रह सकते हैं. कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले, वर्षा गायकवाड़, अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल होंगे. इस मीटिंग में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी को इंडिया ब्लॉक में शामिल करने को लेकर भी चर्चा होगी. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम का वक्त बचा है. इंडिया ब्लॉक ने पहले 31 दिसंबर तक सीट शेयरिंग फार्मूला तय करने की डेडलाइन तय की थी. लेकिन अब तक इस पर फैसला नहीं हो सका है. (कुमार कुणाल के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement