
विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन तैयार किया है, लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर आपसी राय नहीं बन पाई है. इसी बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोमवार को दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की सीटों के बंटवारे पर बात होगी. कल दिल्ली में होने वाली बैठक में AAP की तरफ से सांसद संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे.
कांग्रेस ने आज से तीन दिन तक दिल्ली में सहयोगी दलों के साथ मंथन शुरू कर दिया है. आज बिहार के नेताओं की बारी है. इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई इंडिया अलायंस कमेटी के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा कि कल कांग्रेस AAP के साथ मीटिंग करेगी. इस दौरान सीटों के बंटवारे पर बात होगी.
दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ तालमेल नहीं बैठ रहा है. वहीं,अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी थी. सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर सवाल है. इतना ही नहीं, पंजाब में कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग की राह आसान नहीं हैं.
बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि अगर कांग्रेस केवल चार सीटों पर चुनाव लड़ती है तो जेडी (यू) समेत पूरे महागठबंधन को नुकसान होगा. हालांकि यह हमारा मामला नहीं है कि हमें 9 सीटें दी जाएं. क्योंकि हमने 2019 में इतनी सीटों पर चुनाव लड़ा था.
हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि जद (यू) अपने लिए 17 सीटें चाहती है, पार्टी ने पांच साल पहले इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक को छोड़कर सभी पर जीत हासिल की थी. वहीं, नीतीश कुमार के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा कि लोकसभा में हमारी 16 सीटें हैं. इससे कम सीटों पर समझौते का सवाल ही नहीं उठता.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने कहा कि हमारे पास 16 सीटें हैं. इन पर दावे या किसी भ्रम का सवाल नहीं उठना चाहिए. झा ने यह भी कहा कि कांग्रेस की जो भी मांग हो, उसे उसे राजद को बताना चाहिए. सीट बंटवारे पर अंतिम चर्चा के लिए हम राजद के साथ मेज पर बैठेंगे.