Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने नामांकन से पहले किया हवन, रोड शो में दिखा बुलडोजर

दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सोमवार को आखिरी दिन अपना नामांकन कर दिया है. उन्होंने नामांकन करने से पहले हवन किया. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से है.

हवन में आहुति देते कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार. (Photo source @kanhaiyakumar X) हवन में आहुति देते कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार. (Photo source @kanhaiyakumar X)
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना नामांकन कर दिया है. नामांकन करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने रोड शो किया. उसके इस रोड शो में बुलडोजर भी नजर आ रहा है. हालांकि, कन्हैया कुमार बुलडोजर की राजनीति पर कई बार बीजेपी सरकार को घेर चुके हैं.

कन्हैया कुमार के नामांकन में कांग्रेस, आप और सीपीआईएम समेत इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता शामिल है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता और इसी सीट से दो बार सांसद चुनाव जीत चुके मनोज तिवारी से है. मनोज तिवारी पहले ही निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन कर चुके हैं. 

Advertisement

नामांकन से पहले किया हवन

कांग्रेस नेता ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर अपना नामांकन भरने से पहले हवन किया. उन्होंने बताया कि सभी धर्मों के गुरुओं ने उन्हें संविधान की प्रस्तावना भेंट कर, दुआ की और आशीर्वाद दिया. अपने हवन के दौरान की तस्वीरों को कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इन तस्वीरों को साझा कर कन्हैया कुमार ने लिखा,  अरदास है कहीं कीर्तन.कहीं रामधुन कहीं आवाहन.विधि भेद का है यह सब रचन.तेरा भक्त तुझको बुला रहा. तू ही राम है तू रहीम है. तू करीम कृष्ण खुदा हुआ. तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह. हर नाम में तू समा रहा.

उन्होंने आगे लिखा, आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिए दुआएं कीं और आशीर्वाद दिया. यही हमारा भारत है, यही हमारा संविधान. ‘सर्व धर्म सम भाव’ इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा.

Advertisement

25 मई को होगी दिल्ली में वोटिंग

बता दें कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा. इस बार दिल्ली में आप और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के तहत चुनावी मैदान में उतरी हैं. कांग्रेस तीन चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रही है तो आप चार नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement