Advertisement

'संगरूर के 10 गांवों का भी नाम नहीं जानते...', पंजाब कांग्रेस प्रत्याशी पर सीएम भगवंत मान ने कसा तंज

सीएम भगवंत मान ने कहा, खैरा को संगरूर पहुंचने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की मदद लेनी होगी और लोगों से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार को किसी भी कीमत पर जीतने न दें जो वहां के लोगों के बारे में भी नहीं जानता है. मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हायर के पक्ष में सुनाम में जनसभा की.

पंजाब सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो) पंजाब सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को संगरूर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैरा पर तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह इस सीट के 10 गांवों को भी नहीं जानते हैं. भगवंत मान ने मतदाताओं से कहा कि, उन्हें वोट न दें. कांग्रेस ने भोलाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक खैरा को संगरूर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है. मान इस निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद हैं. 

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी पर सीएम मान ने की टिप्पणी
सीएम भगवंत मान ने कहा, खैरा को संगरूर पहुंचने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की मदद लेनी होगी और लोगों से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार को किसी भी कीमत पर जीतने न दें जो वहां के लोगों के बारे में भी नहीं जानता है. मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हायर के पक्ष में सुनाम में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, खैरा को संगरूर के 10 गांवों के नाम भी नहीं पता है और वह यहां चुनाव लड़ने आए हैं.

आप प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा
बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री ने बठिंडा में एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया. सुनाम में अपने भाषण में मान ने कहा कि 2014 में वह संगरूर सीट से दो लाख से अधिक वोटों से जीते थे. उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार आपको मीत हायर को कम से कम 2.5 लाख वोटों के अंतर से जिता कर एक नया रिकॉर्ड बनाना है.'
पंजाब सीएम ने कहा, "सुनाम मेरी 'कर्मभूमि' है. मैं यहां बेचने के लिए मंडी में फसल लाता था. मैं यहां सुनाम में कॉलेज गया था.'

Advertisement

बादल परिवार पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा, "मैं आज भी यहां कई लोगों को नाम से जानता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि सुनाम के लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे." मान ने बादल परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि उनके सभी सदस्य चुनाव हार गये हैं. उन्होंने कहा, 'केवल हरसिमरत कौर बादल (बठिंडा सीट से चुनाव लड़ रही हैं) बची हैं. इस चुनाव में बठिंडा से हरसिमरत कौर की जमानत जब्त होने वाली है. उसके बाद बादल परिवार के सभी सदस्य सत्ता से बाहर हो जाएंगे.'

क्या बोले आप प्रत्याशी मीत हायर
जनसभा को संबोधित करते हुए मीत हायर ने कहा कि यह पंजाब की पहली सरकार है जिसने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से जो वादा किया था उससे कहीं अधिक काम किया है. हायर ने कहा, मान सरकार ने एक सड़क सुरक्षा बल की स्थापना की और यह उसकी गारंटी में से एक भी नहीं था. उन्होंने कहा, ''हम निजी थर्मल पावर प्लांट लाए, पंजाब के कोने-कोने में नहर का पानी पहुंचाया और किसानों को दिन में बिजली देने जैसे कई काम किए. जबकि पिछली सरकारों में राजनीतिक दल पांच फीसदी भी पूरा नहीं कर पाए जो उन्होंने वादे किए थे.'
 
सीएम ने विपक्षी नेताओं पर लगाए आरोप
इस बीच, मान ने बादल और अन्य विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए उन पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया. वह बठिंडा में आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मान ने कहा, "आपने यहां प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गजों को हराया है. अब हरसिमरत बादल को भी संसद से बाहर करने का समय आ गया है." 

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह क्षेत्र वंशवादी राजनेताओं का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब समय बदल गया है. आपने उन सभी को हराया और आम लोगों को चुना." मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग उनके नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली की ओर जाने की इजाजत नहीं मिलने के बाद अब वे भाजपा नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement