Advertisement

पूर्व CM, डिप्टी सीएम के भाई, एक्टर की वाइफ... कांग्रेस ने पहली लिस्ट में दिग्गजों पर खेला दांव

कांग्रेस ने शुक्रवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 से अधिक लोकसभा सीटों में से 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

भूपेश बघेल, डीके सुरेश और गीता शिव राजकुमार की सीटों का ऐलान हो गया है भूपेश बघेल, डीके सुरेश और गीता शिव राजकुमार की सीटों का ऐलान हो गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 15 जनरल कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक हुई थी. इसमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई थी. इसके अगले दिन आज शुक्रवार को इन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 से अधिक लोकसभा सीटों में से 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनके अलावा कन्नड फिल्म 

यह भी पढ़ें: 50 से कम उम्र के बस 12 उम्मीदवार, जनरल कैटेगरी से 15... कांग्रेस की पहली लिस्ट से निकले ये चुनावी संदेश

कांग्रेस की पहली लिस्ट में इन बड़े चेहरों को मिली जगह

Advertisement

राहुल गांधी: कांग्रेस ने एक बार फिर राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से मैदान में उतारा है. हालांकि, राहुल इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. राहुल गांधी ने 2019 की लोकसभा चुनाव में वायनाड और अमेठी, दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था. इस दौरान वह अमेठी सीट हार गए थे और वायनाड से बड़ी जीत दर्ज की थी. राहुल को वायनाड में 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे और उन्होंने 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

भूपेश बघेल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक कुल 17 चुनाव हो चुके हैं. राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 1952 से लेकर 1999 तक 13 बार चुनाव हुए, जिनमें से ज्यादातर नतीजे कांग्रेस के ही पक्ष में रहे हैं. हालांकि साल 2000 में मध्य प्रदेश के विभाजन से बने छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद से यहां 2007 में एक उपचुनाव के अलावा तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं. 1999 के बाद से 2007 के उपचुनावों के अलावा सभी चुनावों (1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 ) में बीजेपी ने सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही है.

Advertisement

डीके सुरेश: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के छोटे भाई डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. कर्नाटक से डीके सुरेश कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं. डीके सुरेश की सियासी पारी 2013 में शुरू हुई थी. तब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 21 मई 2013 को हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डीके सुरेश को उम्मीदवार बनाया. इस उपचुनाव में जीतकर डीके सुरेश पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. उसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी डीके सुरेश को जीत मिली. 2019 में डीके सुरेश ने बीजेपी के ए. नारायण गौड़ा को दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

यह भी पढ़ें: वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल... कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

केसी वेणुगोपाल: कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल को केरल की अलाप्पुझा सीट से मैदान में उतारा गया है. केसी वेणुगोपाल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र संगठन NSUI से की थी. 1987-92 तक वे NSUI के केरल प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. 1991 में 28 साल की उम्र में उनको केरल की कासरगोड लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया था. हालांकि वह 10 हजार वोट के अंतर से हार गए थे. वह 2009 में आलप्पुझा से पहली बार लोकसभा का चुनाव जीते थे. केसी वेणुगोपाल इस समय राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं.

Advertisement

शशि थरूर: पार्टी ने शशि थरूर को केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. थरूर यहां से 2009 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. थरूर ने 2019 में चार लाख से अधिक वोट जीत दर्ज की थी. लंदन में जन्मे थरूर की पढ़ाई भी विदेश से ही हुई है. वह राजनीति के अलावा अपनी फर्राटेदार इंग्लिश और लाइफस्टाइल को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह छात्र जीवन से ही राजनीति में एक्टिव रहे हैं. भारत सरकार ने साल 2006 में थरूर का नाम संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पद के लिए रखा था. उन्होंने 29 साल तक यूएन में अपनी सेवाएं दीं. मनमोहन सिंह सरकार में थरूर साल 2009 में विदेश मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा साल 2012 में थरूर को केंद्रीय राज्य मंत्री, मानव संसाधन विकास के तौर पर फिर से कैबिनेट में शामिल किया गया था. 

गीता शिव राजकुमार: कर्नाटक के पूर्व सीएम बंगारप्पा की बेटी और कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार की पत्नी व प्राथमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा की बहन गीता शिवराजकुमार को भी मैदान में उतारा गया है. उन्हें शिमोगा से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले 2014 में वह जेडीएस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, हालांकि हार गई थीं. वह पिछले साल ही जेडीएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement