Advertisement

50 से कम उम्र के बस 12 उम्मीदवार, जनरल कैटेगरी से 15... कांग्रेस की पहली लिस्ट से निकले ये चुनावी संदेश

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने अपनी यूथ बिग्रेड पर भरोसा जताया है. लिस्ट में 39 उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने अपनी यूथ बिग्रेड पर भरोसा जताया है. लिस्ट में 39 उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

इन दिग्गजों को मिला टिकट

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल, शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है.

Advertisement

कांग्रेस ने स्पष्ट की चुनावी रणनीति?

कांग्रेस ने इस लिस्ट के साथ ही लोकसभा चुनाव में जाने की अपनी रणनीति को भी स्पष्ट कर दिया है. पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी,ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग  के उम्मीदवारों को जगह दी है. साथ ही इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपनी यूथ बिग्रेड पर भरोसा जताया है. जानकारों का मानना है कि कांग्रेस ने इस लिस्ट के जरिए सामाजिक न्याय के सांचे में फिट होने की पूरी-पूरी कोशिश की है.

पहली लिस्ट में साउथ पर फोकस

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में साउथ पर फोकस किया है. इस लिस्ट में केरल की 16 लोकसभा सीटों पर. तो कर्नाटक की 7 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. और तेलंगाना की 4 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपनी सीट बचाने का मौका दिया है... मैं एक निष्पक्ष और प्रभावी मुकाबले की उम्मीद करता हूं. 15 साल की राजनीति में, मुझे कभी भी नकारात्मक प्रचार के लिए एक दिन भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement