Advertisement

'पहले बूथ कैप्चर होते थे, अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है...', इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के पार्टी बदलने पर बोले जीतू पटवारी

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी ज्वाइन करने पर एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पहले बूथ कैप्चर होते थे, अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस देश में राजनीतिक माफिया पनप रहा है.

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के पाला बदलने पर बोले जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के पाला बदलने पर बोले जीतू पटवारी
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

इंदौर के प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने पर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पहले बूथ कैप्चर होते थे, अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है. उन्होंने कहा कि इंदौर का यह घटनाक्रम कलंकित करने वाला है. हमारे विधायक हारे पर हमने तो कोई गलत कदम नहीं उठाया.  

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय देश में राजनीतिक माफिया पनप रहा है. इससे पहले भी जीतू पटवारी ने बीजेपी के खिलाफ अक्षय बम को डराने, धमकाने और यातना देने का आरोप लगाया था. बता दें कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने पहले अपना नामांकन वापस लिया और फिर बाद में कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर बीजेपी में शामिल हो गए. 

Advertisement

इंदौर से करियर का पहला चुनाव लड़ने वाले थे अक्षय कांति बम, कांग्रेस ने दिया था टिकट, फिर हो गया 'खेल'

अक्षय कांति पर चल रहे तीन मुकदमे 

अक्षय बम ने अपने अब तक के राजनीतिक करियर में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है. अक्षय पर 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं. चुनावी हलफनामे में भी बम ने इसका जिक्र किया है. इन्हीं में से एक मामले में पिछले दिनों बम के खिलाफ कोर्ट ने हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ा दी थी. हलफनामे में बम ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 57 करोड़ रुपये बताई थी. पेशे से बिजनेमैन बम की सालाना आय 2.63 करोड़ है. साथ ही 41 किलो चांदी व 275 ग्राम सोना भी रखते हैं. 

इंदौर में 23 उम्मीदवारों ने दाखिल किया था नामांकन 

इंदौर लोकसभा सीट पर कुल 23 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. लिहाजा अब इंदौर लोकसभा सीट पर मुकाबला 14 प्रत्याशियों के बीच होगा. अब इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी समेत बाकी 14 उम्मीदवारों के लिए तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान होगा.

Advertisement

सूरत सीट पर उम्मीदवार का नामांकन रद्द

इससे पहले गुजरात की सूरत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया गया था और बचे हुए प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद यहां बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद निर्वाचित कर दिया गया. वहीं इसके बाद कांग्रेस ने निलेश कुंभानी को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement